युवक पर शेर ने किया हमला जख्मी हालत में रहटगांव अस्पताल लाया गया।
रहटगांव से नीलेश गौर की रिपोर्ट।
रहटगांव। रहटगांव तहसील वन परीक्षेत्र टेमागांव के अंतर्गत आने वाले वनग्राम जवारधा में शेर देखा गया। शनिवार 10 बजे के करीब चरवाहा हीरालाल सिलारे उम्र 50 वर्ष अपने जानवरों को चराने जंगल गया था। जहाँ पर वह एक पेड़ के नीचे बैठा था पास में ही जानवर चर रहे थे।
उसी दौरान चुपके से झाड़ियों में से शेर ने युवक पर हमला कर दिया। काफी देर तक दोनों के बीच लड़ाई चलती रही। सिलारे के दोनों हाथों को शेर ने अपने जबड़े से जकड़ लिए थे। तभी सिलारे की गायें और बैल आ गए और उन्होंने सिलारे को मुसीबत में फंसा देख शेर से भिड़ गए। सारे जानवर जब शेर पर एक साथ टूट पड़े तो शेर जंगल की तरफ भाग गया। हीरालाल सिलारे जैसे तैसे गाँव तक पहुंचा। मोटर साइकिल की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहटगांव पहुंचा। जहाँ से प्राथमिक उपचार डॉ हर्ष पटेल द्वारा किया गया जिसके बाद हरदा रवाना कर दिया। क्षेत्र में वन ग्रामों में शेर के द्वारा हमले की घटना होने के बाद ग्रामीण दहशत में हैं। इससे पहले भी विगत वर्ष वन रहटगांव से नीलेश गौर की रिपोर्ट।ग्राम डोमरा में शेर के द्वारा जानवरों पर हमला किया गया था । गाय, बेल, बकरी पर हमले की वारदातें होती रहती हैं पर इस बार इंसान पर मानव पर शेर द्वारा हमला किया गया है।
रहटगांव से नीलेश गौर की रिपोर्ट।