सफाई टैक्स देने के बाद भी रहटगांव बाजार क्षेत्र में व्यापारी स्वयं सफाई करने पर मजबूर।

सफाई टैक्स देने के बाद भी रहटगांव बाजार क्षेत्र में व्यापारी स्वयं सफाई करने पर मजबूर।

रहटगांव से नीलेश गौर की रिपोर्ट।

रहटगांव। टिमरनी ब्लॉक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में सचिव के तबादले के चलते आर्थिक समस्याओं का सामना कर्मचारियों को करना पड़ रहा है। रहटगांव में इन दिनों साफ सफाई पर नहीं दिया जा रहा ध्यान।

Paying tax merchant forced himself to do cleaning in rahatgaon market area.

कोविड-19 के चलते स्वास्थ्य विभाग सभी को साफ सफाई के लिए हमेशा ही जागरूक करता है लेकिन रहटगांव ग्राम पंचायत के मुखिया का नहीं है इस ओर ध्यान। अधिकांश समय कर्मचारी को समय पर भुगतान नहीं दिया जाता है। जिसके चलते बाजार में गंदगी का अंबार लग जाता है। कर्मचारी आनंद करोसिया, सुशील कलोसीया ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा समय पर भुगतान नहीं जा रहा है। एक दो दिन का बहाना बना रहे हैं अधिकारी और नहीं दे रहे ध्यान। जिसके चलते सफ़ाई कर्मियों की आर्थिक स्थिति और मानसिक स्थिति बिगड़ रही है।

Paying tax merchant forced himself to do cleaning in rahatgaon market area.

ग्राम पंचायत रहटगांव में साप्ताहिक हाट बाजार रविवार को लगता है। आसपास के क्रेता एवं विक्रेता आते हैं जिन्हें भी गंदगी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान बीमारियों का भी सामना करना पड़ सकता है।

रहटगांव से नीलेश गौर की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *