कोरोना जागरूकता लाने के लिए कर रहा छात्र युवा मंच अनूठा प्रयास।

कोरोना जागरूकता लाने के लिए कर रहा छात्र युवा मंच अनूठा प्रयास।

राजनांदगांव से ईश्वर जांगड़े की रिपोर्ट।

राजनांदगांव। देखा जाए तो आज सम्पूर्ण विश्व कोरोना वायरस नामक महामारी से जूझ रहा है, जिसमें लोगों को कठिन परिस्थिति का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सरकार द्वारा कोरोना वायरस से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए बहुत से अभियान चल रहे हैं। मुजगहन सिर्राभांठा। छात्र युवा मंच टीम प्रियांशी साहू और झामेन साहू के नेतृत्व में लगभग 101 विद्यार्थियों का कोरोना जागरुकता परीक्षा लेकर बताए कोरोना के लक्षण और बचाव के उपाय।

Doing to bring corona awareness the student youth platform unique effort.

जिसमें छात्र युवा मंच संगठन अपने देश को इस कठिन काल से उबारने के लिए बहुतायत योगदान दे रहा है। छात्र युवा मंच मुजगहन सिर्राभांठा की टीम ने इस ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए लोगो में कोरोना जागरुकता लाने के लिए “कोरोना जागरुकता सामान्य ज्ञान परीक्षा” के माध्यम से लोगों में कोरोना जागरुकता लाने का प्रयास किया। ग्राम मुजगहन सिर्राभांठा में कोरोना जागरुकता समान्य ज्ञान परीक्षा पंचायत भवन मुजगहन में 10 जनवरी रविवार को समय सुबह 10 से 11 बजे बालोद जिला छात्रा प्रमुख प्रियांशी साहू, बालोद जिला सोशल मीडिया प्रभारी झामेन साहू , परीक्षा प्रभारी नीरज कुमार, खिलेंद्र कुमार और कुलदीप हिरवानी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस परीक्षा कार्यक्रम में लगभग 101 छात्रों ने भाग लिया। इस आयोजन में ग्राम पंचायत मुजगहन के सरपंच ललित भुआर्य और ग्राम्य नागरिक दुष्यंत साहू उपस्थित थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *