कई वर्षों से पदस्थ जनसंपर्क विभाग के बाबू मिश्रा जी का है विभाग में बोल बाल।
शहडोल से मोहित तिवारी की रिपोर्ट।
तो क्या अब बाबू चलाएंगे जनसंपर्क विभाग में भाई भतीजावाद।
शहडोल। पत्रकारों के एक दूसरे को नीचा दिखाने के खेल में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का शासन और प्रशासन ने हमेशा नुकसान ही किया है। जनसम्पर्क विभाग जो सभी पत्रकारों के लिए समान्य है जब उस विभाग में पदस्थ बाबु द्वारा पत्रकारों के साथ भेदभाव किया जाने लगे तो फिर कहना ही क्या। आज शहडोल जिले के व्योहारी में सी एम शिवराज सिंह चौहान का दौरा था दौरे में जनसंपर्क विभाग में पदस्थ बाबु मिश्रा ने अपने कुछ चिन्हित चाहतो को फोन में जानकारी दी कि आज सी एम शिवराज सिंह चौहान का दौरा है। मिश्रा जी द्वारा शायद कुछ चिन्हित लोगो के अलावा किसी को पत्रकार माना ही नही जाता या फिर जनसंपर्क कार्यालय में भाई भतीजा वाद की प्रथा चालू हो गयी है। जनसंपर्क विभाग शहडोल में दैनिक सप्ताहिक एवं मासिक पत्रिका सहित न्यूज़ चैनल के नाम दर्ज है जब भी कोई सरकारी कार्यक्रम होता है तो विभाग द्वारा तो पत्रकारों को सूचना ददी जाती है लेकिन जनसंपर्क विभाग के बाबू मिश्रा जी द्वारा सीएम शिवराज सिंह चौहान के दौरे की सूचना ना ही मेल के माध्यम से और ना ही किसी माध्यम से पत्रकारों को दी गई।
नहीं दी गयी सूचना:
जनसम्पर्क विभाग के बाबु मिश्रा द्वारा कुछ चुनिंदा लोगो के अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान के शहडोल आने एवं कार्यक्रम की सूचनाएं नहीं दी गई ना ही मीडिया कर्मियों को कोई पास जारी किया गया।
विगत दस वर्षों से ज्यादा समय से है पदस्थ
जनसंपर्क कार्यालय शहडोल में पदस्थ बाबु मिश्रा जी विगत 10 वर्षों से ज्यादा समय से जनसंपर्क विभाग में पदस्थ है जबकि सामान्य प्रशासन विभाग के नियम अनुसार एक ही कार्यालय में कोई भी अधिकारी बाबु जो 3 वर्षो से ज्यादा समय से पदस्थ हो उनका अन्य शाखा में स्थान्तरण होना चाहिए।
शेष अगले अंक में
शहडोल से मोहित तिवारी की रिपोर्ट।