अयोध्या राम मंदिर को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने निकाली ग्रामीण क्षेत्रो में वाहन रैली।
राम मंदिर निर्माण निधि की क्षेत्रवासियों से की मांग।
उदयपुरा पर्वत सिंह राजपूत की रिपोर्ट।
उदयपुरा। RSS कार्यकर्ता और हिंदु संघठनों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में जन चेतना वाहन रैली निकाली गई। युवाओं के द्वारा जय श्रीराम के नारे लगाते हुए ग्राम चिरचिटा से वाहन रैली का प्रारम्भ हुआ। वाहन रैली ग्राम शोभापुर, उडद मऊ, सतेहरी, छींद, इमझिरी,उदयपुरा से होती हुई बिलनगवा ग्राम में समापन हुआ। इस रैली का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र से अधिक से अधिक राम मंदिर निर्माण के लिए निधि एकत्रित करना है।
ग्रामीण क्षेत्र में फूल मालाओं के साथ वाहन रैली का स्वागत किया गया। उदयपुरा में केशव पटेल, प्रभाकर मेहरा, लक्ष्मण धाकड़ के द्वारा गांधी चबूतरा पर स्वागत किया।
वाहन रैली में मुख्य रूप से अनिल शर्मा, ओमप्रकाश राजपूत, दीपक शर्मा, सौरभ राय, मिथलेश मेहरा, रामसिंह राजपूत, बृज बैरागी, शेरसिंह राजपूत, लक्ष्मी नारायण सेन, मेघराज राजपूत, राजा राजपूत, अंशुल राय, शुखराम मेहरा, ललित बैरागी, ओमकार लोधी, रघुवीर लोधी, वीरेंद्र राजपूत, अभिषेक राजपूत, कृष्णपाल राजपूत, धर्मेन्द्र राजपूत, पत्रकार पर्वत सिंह राजपूत, राजेश धानक, पत्रकार कृष्णपाल भारके, गंगाराम अहिरवार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उदयपुरा से पर्वत सिंह राजपूत की रिपोर्ट।