महिलाओं की सुरक्षा को लेकर शुरू किया हस्ताक्षर अभियान।
थाना उदयपुरा की पहल, वरिष्ठ नागरिकों ने सराहा।
उदयपुरा पर्वत सिंह राजपूत की रिपोर्ट।
उदयपुरा। मध्यप्रदेश और देश में महिलाओं के साथ हो रहे दुराचार को कम करने के लिए मध्यप्रदेश सहित रायसेन जिले और कस्बों में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा कड़े निर्देश जारी किए हैं।
इसको लेकर समस्त थाने से महिला पुलिस अधिकारी स्कूल, कॉलेज में जाकर आत्म रक्षा और महिला हेल्प लाइन नंबर के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इसी क्रम में उदयपुरा थाना प्रभारी श्री प्रकाश शर्मा ने उदयपुरा में महिला सुरक्षा को हस्ताक्षर अभियान प्रारम्भ किया। हनुमान मंदिर चौराहे पर आरक्षक श्री राजेन्द्र यादव और सैनिक श्री रामसिंह रघुवंशी ने हस्ताक्षर बोर्ड और महिला सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। इस पहल की वरिष्ठ नागरिक और शिक्षक आरडी शर्मा, रामबाबू श्रीवास्तव, महेंद्र रघु, मुरारीलाल श्रीवास्तव सहित नागरिकों ने इसकी सराहना की है।
उदयपुरा पर्वत सिंह राजपूत की रिपोर्ट।