निगमायुक्त ने निगम कार्यालय में और सहायक आयुक्त ने लालबाग में किया ध्वजारोहण।
बुरहानपुर से कलीम खान की रिपोर्ट।
बुरहानपुर। नगर पालिक निगम आयुक्त श्री भगवानदास भुमरकर ने 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पालिक निगम कार्यालय में प्रात: 7:30 बजे और सहायक आयुक्त मोहम्मद सलीम खान ने लालबाग सागर टावर के पास में प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण किया।
ध्वजारोहण के पश्चात बैंड की धुन पर राष्ट्रगान गाया गया तथा शांति के प्रतीक रंग बिरंगी गुब्बारे आसमान में छोड़े गए। निगमायुक्त श्री भूमरकर ने अधिकारियों, कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू हुआ। देश की आजादी में अनेकों लड़ाई लड़ी गई जिसमें हमारे पूर्वजों का भी योगदान रहा है। श्री भूमरकर ने कहा कि आज हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार, कुशासन, गंदगी के खिलाफ है। जिसमें हमारे जनप्रतिनिधि और हमारे साथी कंधे से कंधा मिलाकर प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में जिस तरह से हमने स्वच्छता महा अभियान को चलाये रखा है। यह अभियान सफाई मित्रों एवं शहर की जनता के बिना अधूरा है। सफाई मित्र स्वच्छता की रीढ़ की हड्डी हैं। इनके बिना हम स्वच्छ सर्वेक्षण नंबर एक नहीं बन सकते। सभी विभागों में भी बहुत अच्छे कार्य हुए हैं। ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपायुक्त वित्त श्री सचिन सिटोले, सहायक आयुक्त श्री सलीम खान, श्री कमलेश पाटीदार, कार्यालय अधीक्षक श्री संदीप तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी श्री घनश्याम पाटील सहित पूर्व पार्षदगण, निगम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में निगमायुक्त ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी रंगारंग प्रस्तुति। निगमायुक्त को प्रथम पुरस्कार से किया सम्मानित:
कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए इस बार स्कूली बच्चों को 72वें गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल नहीं होने से सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता की जिम्मेदारी जिले के अधिकारियों कर्मचारियों पर आई। जिम्मेदारियों का पालन करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में नगर पालिक निगम आयुक्त श्री भगवानदास भुमरकर एवं टीम द्वारा सहभागिता की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में निगमायुक्त श्री भगवानदास भुमरकर किसान की वेशभूषा में अपने अलग ही अंदाज में नजर आए। कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
बुरहानपुर से कलीम खान की रिपोर्ट।