पी.एल.व्ही. को दिया गया ऑनलाइन रिफ्रेशर प्रशिक्षण।
हरदा से जुगल चंवेल की रिपोर्ट।
हरदा 29 जनवरी 2021/ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती शशीकला चन्द्रा के मार्गदर्शन में, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा के सचिव श्री के.एस.शाक्य और जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह के द्वारा 29 जनवरी 2021 को संयुक्त रूप से समस्त पैरालीगल वालेंटियर्स के साथ ऑनलाईन वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री के.एस.शाक्य द्वारा समस्त पैरालीगल वालेंटियर्स को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा में चल रही महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई, साथ ही समझाया गया कि पारिवारिक एवं घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, जैसी समस्याओं के निराकरण हेतुु ऐसे पक्षकारों को सूचित किया जाए, जिससे कि वह निःशुल्क विधिक सहायता योजना का लाभ ले सकें साथ ही आपदा प्रबंधन के अंतर्गत शासन से समन्वय स्थापित कर पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाने संबंधी जानकारी दी गई। कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु सभी को समझाइश दी गई।
हरदा से जुगल चंवेल की रिपोर्ट।