लाइब्रेरी का अधिक से अधिक विद्यार्थियों को मिले लाभ: कमिश्नर डॉ अलंग
माध्यमिक शाला जेठा में लाइब्रेरी का औचक निरीक्षण।
बिलासपुर से ईश्वर जांगड़े की रिपोर्ट।
जांजगीर-चांपा। बिलासपुर कमिश्नर डॉ संजय अलंग ने आज जांजगीर-चांपा जिले के संक्षिप्त प्रवास के दौरान सक्ती विकासखंड पूर्व माध्यमिक शाला जेठा में बनाए गए लाइब्रेरी का औचक निरीक्षण किया। कमिश्नर ने वहां अघ्ययन कर रहे विद्यार्थियों से ई-लाइब्रेरी की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली और नियमित अध्यापन के लिए उन्हें प्रेरित किया।
उपस्थित अधिकारियों से संभागायुक्त ने कहा कि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को ई-लाइब्रेरी का लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री यशवंत कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर सहित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
कमिश्नर ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकाल का पालन करने के कारण स्कूलों कक्षाएं संचालित नहीं हो रहीं हैं। ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों को ई-लाइब्रेरी के उपयोग के लिए प्रेरित करें ताकि विद्यार्थियों में अध्ययन करने की आदत बनी रहे। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही सुविधाजनक और सरल है। डॉ अलंग ने कहा कि ऐसे विद्यार्थी जिन्हें कंप्यूटर ओपरेट करना नहीं आता उन्हें कंप्यूटर का प्रारंभिक प्रशिक्षण उपलब्ध करवाएं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ई-लाइब्रेरी के प्रभारी से उपलब्ध सुविधाओं और विद्यार्थियों की संख्या के बारे में जानकारी ली।
बीईओ सक्ती श्री के.पी.राठौर ने बताया कि ई लाइब्रेरी में कुल 20 कंप्यूटर स्थापित किए गए हैं। ब्रॉडबैंड की सुविधा भी शीघ्र प्रारंभ हो जाएगी। पहली से 12वीं कक्षा तक के पाठ्य पुस्तक डिजिटल माध्यम में उपलब्ध हैं। इसके अलावा शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए विभिन्न विषयों के फोटो, ऑडियो, वीडियो पाठ कक्षावार उपलब्ध हैं। विद्यार्थी कक्षा एवं विषय का चयन कर कंप्यूटर के माध्यम से अध्ययन कर सकते हैं। डीएमएफ मद से जिले के सक्ती ब्लॉक में 4 ई- लाइब्रेरी स्वीकृत किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान सक्ती एसडीएम श्री भास्कर मरकाम, तहसीलदार श्रीमती बी.एक्का सहित शिक्षक और गांव के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
बिलासपुर से ईश्वर जांगड़े की रिपोर्ट।