तीन दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ।

तीन दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ।

खेतिया से जितेन्द्र सनेर की रिपोर्ट।

खेतिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेतिया में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ नगर पंचायत के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप निकुम ने एक दिन के नवजात बच्चे को पल्स पोलियो की दवाई पिलाकर किया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री कमलेश राजपूत, पार्षद श्री प्रकाश महाले, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेहा आर्य, डॉक्टर अमन मोदी और स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ उपस्थित था।

Launch a three day pulse polio vaccination campaign.

पल्स पोलियो अभियान के तहत टीकाकरण हेतु नगरीय क्षेत्र में की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन BMO डॉ.अरविंद किराड़े, SDM श्री सुमेरसिंह मुजाल्दे ने करते हुए स्वास्थ केंद्र पर बच्चों को पल्स पोलियो की दवाई पिलाकर चाकलेट दी।

Launch a three day pulse polio vaccination campaign.

नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री प्रदीप निकुंम ने सभी पालकों से अपील की है कि वह अपने बच्चों को पल्स पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ नेहा आर्य ने पल्स पोलियो अभियान के तहत की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी देते बताया कि खेतिया में 15 वार्डो में यह अभियान चलाया जा रहा। कल से घर घर जाकर जो बच्चे छूट रहे उन्हें दवाई घर पर पिलाई जाएगी।

खेतिया से जितेंद्र सनेर की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *