महिलाओं ने की अखंड सौभाग्य की कामना।
छिंदवाड़ा से राजेन्द्र गोनेकर की रिपोर्ट।
छिंदवाड़ा। महिला कलार समाज द्वारा किया गया हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम। सहस्त्रबाहु वाटिका वीआईपी रोड रेलवे क्रॉसिंग के एस एफ ग्राउंड के सामने महिला कलार समाज का हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
जिसमें समाज की महिलाओं ने कार्यक्रम की शुरुआत करते भगवान सहस्त्रबाहु भगवान की पूजन कर महिलाओं ने एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाकर अखंड सौभाग्य एवं दीर्घायु की कामना की एवं भेंट वस्तु भी प्रदान की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम के आयोजक जिला अध्यक्ष श्रीमति चित्रा अनुज चौकसे, श्रीमति शोभना संतोष राय, श्रीमति किरण मनोज चौधरी, श्रीमति रिचा राय, साधना कृष्णा सूर्यवंश, प्रतिमा सूर्यवंशी, ग्यारसी महोरे, गीता राय, सोनी चौकसे, सविता शिवहरे, शोभा सूर्यवंशी, मंजू जायसवाल, त्रिशा सूर्यवंशी, श्वेता नीरज जायसवाल, पद्मा उत्तम राय, रुचिका राय, रचना सूर्यवंशी, विमला राय, पूर्णिमा राय, नीलम सूर्यवंशी, अनुपमा सूर्यवंशी, अंजू सूर्यवंशी, माया सूर्यवंशी, मंजू सूर्यवंशी।
साथ ही जयवंती सूर्यवंशी, संगीता सूर्यवंशी, गीता सूर्यवंशी, सुनीता सूर्यवंशी संध्या महोरे, सरला राय, बबिता सूर्यवंशी, प्रमिला सूर्यवंशी, ज्योति राय, रेखा राय, ममता सूर्यवंशी, शशि सूर्यवंशी, प्रियंका सूर्यवंशी, रानी सूर्यवंशी, कुसुम सूर्यवंशी, मीना सूर्यवंशी, पुष्पा सूर्यवंशी, सरिता सूर्यवंशी, प्रीति सूर्यवंशी, सत्यवती सूर्यवंशी, ममता चौकसे, प्रिया राय, सोनम राय, नेहा राय, लक्ष्मी सूर्यवंशी, अर्चना राय, प्रेमलता जायसवाल, रजनी जायसवाल, वंदना राय, रोशनी सूर्यवंशी, स्वाति सूर्यवंशी, सोनल सूर्यवंशी, अहिल्या सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं उपस्थित थी।
महिलाओं ने निर्णय लिया कि आगामी कार्यक्रम अधिक संख्या में उपस्थित होकर एकजुटता से मनाएंगे।
छिंदवाड़ा से राजेन्द्र गोनेकर की रिपोर्ट