I-Glam: राखी गुप्ता ने जीता टॉप मॉडल ऑफ बिहार का टाइटल।
Mrs India में बिहार का करेंगी प्रतिनिधित्व।
छपरा बिहार से शकील हैदर की रिपोर्ट।
छपरा। आई ग्लैम और रुबरु मिसेज इंडिया द्वारा आयोजित मिसेज इंडिया कांटेस्ट में मिसेज बिहार का चयन राजधानी पटना के पनाच होटल में देवजानी मित्रा founder I glam, पंकज खरबनन्दा रूबरू vice president के द्वारा किया गया। जिसमें राखी गुप्ता ने टॉप 25 प्रतिभागी को पीछे छोड़ते हुए टॉप मॉडल ऑफ बिहार का टाइटल आपने नाम किया। बिहार के विभिन्न जिलों से प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में पहुंची थी। कांटेस्ट तीन राउंड में कराया गया। तीनों राउंड में निर्णायक मंडल द्वारा मार्क्स दिए गए। अंत में सभी मार्क को जोड़कर प्रतिभागियों को विभिन्न टाइटल से नवाजा गया।
श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स के मालिक वरुण प्रकाश राजा की पत्नी राखी गुप्ता ने मिसेज बिहार के कांटेस्ट में तीसरा स्थान प्राप्त किया। मिसेज बिहार के टॉप पांच प्रतिभागी दिल्ली में होने वाले मिसेज इंडिया कंटेस्ट में भाग लेंगे। टॉप पांच प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसको लेकर प्रभागियों की तैयारी में लगातार आई ग्लैम द्वारा ट्रेंनिंग दी जाएगी।
टॉप मॉडल ऑफ बिहार का टाइटल जीतने वाली राखी गुप्ता ने कहा कि आई ग्लैम द्वारा इतना बड़ा प्लेटफार्म देने के लिए इसकी शुक्रगुजार हूं। मिसेज बिहार में टाइटल जीतने के बाद मुझे हौंसला मिला है। मैं मिसेज इंडिया का खिताब अपने नाम करूँ। मेरी इस सफलता में मेरे पति का सहयोग है। हौंसला और आत्मविश्वास की बदौलत मैंने अब तक का सफर पूरा किया है। छपरा सारण की मैं बहु हूँ, मेरा सपना है कि मिसेज इंडिया का टाइटल जीतकर आपने शहर और जिला का नाम रौशन करूँ।
इस अवसर पर वरुण प्रकाश राजा, अमित गुप्ता, मोहिनी गुप्ता, नीतू गुप्ता, विकास बाबा, राजीव कुमार, अंजली राजपूत, गोल्डी गुप्ता, ज्योति जायसवाल, अमृतेश कुमार, बिट्टू कुमार, रिशव सिंह राजपूत आदि उपास्थि थे।
छपरा बिहार से शकील हैदर की रिपोर्ट।