ट्रकों में ओवरलोड पर कार्रवाही नहीं होने पर ग्रामीणजनो के साथ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे जिला पंचायत सदस्य।

ट्रकों में ओवरलोड पर कार्रवाही नहीं होने पर ग्रामीणजनो के साथ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे जिला पंचायत सदस्य।

बलरामपुर से दीपक जायसवाल की रिपोर्ट।

बलरामपुर छत्तीसगढ़। मामला है छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले का जहां सूरजपुर जिले के भैसामुंडा से रेत का ओवरलोड प्रत्येक दिन सैकड़ों गाड़ियां बलरामपुर जिला के वाड्रफनगर मुख्य मार्ग बनारस रोड से होकर धनवार आर०टी०ओ० होकर बनारस उत्तरप्रदेश की ओर ले जाया जा रहा है लेकिन यहां की शासन प्रशासन की लापरवाही के कारण अभी तक तब्दील नहीं हो पाई।

आपको बता दें कि जिला पंचायत सदस्य गीता देवी ने वाड्रफनगर एसडीएम को दिनांक 06/02/2021 को ज्ञापन सौंपकर मांग की थी कि तीन दिवसीय के अंतराल करवाही नहीं होने पर हम धनवार बॉर्डर उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ की अंतिम बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन पर बैठेंगे लेकिन अभी आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं होने पर पुनः 10/02/2021 को ज्ञापन सौंपा गया लेकिन प्रशासन की मूर्खता फिर भी तब्दील नहीं हो पाई।

इस को लेकर जिला पंचायत सदस्य गीता देवी अनूप गुप्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं क्षेत्र के समस्त जनता धनवार आरटीओ विभाग के पास पंडाल लगाकर धरने पर अनिश्चितकालीन पर बैठ गए हैं और उनका कहना है कि यदि जब तक हम को कोई आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक हम इसी धरने पर बैठे रहेंगे आखिर छत्तीसगढ़ सरकार की प्रशासन की इतनी बड़ी लापरवाही क्यों।

इस धरना प्रदर्शन के दौरान, गीता देवी जिला पंचायत सदस्य, शकुंतला सिंह महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बलरामपुर, पुष्पा जायसवाल, अनूप गुप्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं समस्त क्षेत्र की जनतागण उपस्थित रहे।

बलरामपुर से दीपक जायसवाल की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *