सेवापुरी देश का आदर्श मॉडल विकास खंड बन रहा है वाराणसी में बोले सीएम योगी आदित्‍यनाथ।

सेवापुरी देश का आदर्श मॉडल विकास खंड बन रहा है वाराणसी में बोले सीएम योगी आदित्‍यनाथ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के मॉडल ब्लाक सेवापुरी पहुंचे, अमिनी गांव के हेलीपैड पर उतरा हेलीकाप्टर।

वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।

सीएम योगी आदित्यनाथ नीति आयोग की ओर से पायलट प्रोजेक्ट के तहत माॅडल ब्लाक बनाए जा रहे सेवापुरी ब्लाक में कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण-परीक्षण भी किया।

CM Yogi Adityanath arrived at Varanasi’s Model Block Seva

वाराणसी। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के पहले दिन देश के आदर्श एवं मॉडल विकास खंड के सेवापुरी का दौरा कर स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, हेल्थ वेलनेस सेंटर का हाल जानने के साथ ही आरोग्य मेला का निरीक्षण किया। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमिनी परिसर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र के छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी तोतली आवाज में हिंदी एवं गिनती की पढ़ाई कर आगनवाड़ी की शिक्षा गुणवत्ता को बताया। परिसर में ही प्राइमरी विद्यालय के बच्चों को के पठन-पाठन के संबंध में जानकारी करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में कक्षा 3 के छात्र अंश यादव से अंग्रेजी की किताब में लिखे “आई लव कलर” का अर्थ जानना चाहा, अंश यादव द्वारा मैं रंगों से प्यार करता हूं बताए जाने पर मुख्यमंत्री ने शाबाशी देते हुए फिर पूछा कि उत्तरप्रदेश में कुल कितने जिले हैं, अंश ने 75 जिला बताया, तो उपस्थित लोगों ने जिलों का नाम बताने को कहा तो मुख्यमंत्री ने कहा कि अरे नहीं-नहीं चलो तुम जिस जिले में रहते हो उसी का नाम बता दो तो अंश यादव ने जनपद का नाम वाराणसी बताने के साथ धाराप्रवाह प्रदेश के 75 जिलों का नाम बता दिया। मुख्यमंत्री हैरत से देखते रहे और शिक्षा की गुणवत्ता को खूब सराहा। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरिता, सुषमा, अंजू पटेल एवं वंदना पटेल का गोद भराई भी किया तथा गौरांशी, यस, कौशल एवं आरूष का अन्नप्राशन भी किया। अन्नप्राशन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरूष एवं गौरांशी को गोद में उठाकर खूब दुलार एवं लाड प्यार किया। गोद भराई के दौरान उन्होंने धात्री महिलाओं से कहा कि फल व सब्जियां खाना शुरू कर दें और घरों में सब्जियां उगाये भी। उन्होंने स्मार्ट क्लास का भी निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा तथा बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने का मौके पर मौजूद शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र अमिनी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पूनम, सनी कनौजिया, तेज बहादुर, अभय एवं पुष्पा देवी को आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराए तथा पिंटू, अभिषेक, राजकुमार एवं बनारसी ट्राई साइकिल वितरित किया। पंचायत भवन सचिवालय में बने ग्राम प्रधान कक्ष, सभागार एवं कार्यालय का भी अवलोकन किया। मौके पर लगाए गए कृषि विभाग, पशुपालन, सोशल सेक्टर, दिव्यांगजन विभाग आदि द्वारा लगाए गए शासकीय योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी का भी मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया तथा अधिकारियों को शासकीय योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को सुगमता के साथ सुलभ कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री के साथ निरीक्षण के दौरान पर्यटन,संस्कृति, धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

CM Yogi Adityanath arrived at Varanasi’s Model Block Seva

वाराणसी के सेवापुरी में मोहल्ला स्कूल के बच्चों से मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पूछा, बताओ यूपी में कितने जिले। सीएम अमिनी के बाद सर्किट हाउस में अफसरों के साथ बैठेंगे और विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।चौकाघाट से राजघाट फोरलेन निर्माण, खिड़किया घाट विस्तारीकरण और सुंदरीकरण, कज्जाकपुरा ओवर ब्रिज का निरीक्षण करेंगे। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के साथ मंदिर विस्तारीकरण और सुंदरीकरण परियोजना के बारे में भी अफसरों से जानकारी लेंगे। रात्रि विश्राम के बाद सोमवार सुबह सीएम पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निरीक्षण पर निकलेंगे।

वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *