पंजीयन को लेकर किसान चिंतित, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान।
दामजीपुरा से युनूस खान की रिपोर्ट।
दामजीपुरा। आदिम जाति सहकारी समितियों के माध्य्म से होने वाले गेहू, चने का पंजीयन विगत 25 जरवरी से पूरे जिले में चालू है परंतु खरीदी, पंजीयन केंद्र दामजीपुरा में पंजीयन बन्द होने से सैकड़ों किसान प्रतिदिन पंजीयन कराने को लेकर सोसायटी के चक्कर काट रहे हैं।10 दिनों से पंजीयन केंद में पंजीयन का काम ही शुरू नहीं हो पा रहा है। इससे ऐसा लगता है कि इस बार पंजीयन नहीं होने से किसानों को अपनी उपज मंडियों और दलालों को कम दाम में बेचने की चिंता सताने लगी है।इधर जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि पंजीयन की साइट भोपाल से ही शुरू नहीं हो पाने का हवाला दिया जा रहा है।जबकि जिले के सभी केंद्रों पर 25 जरवरी से सुचारू रूप पंजीयन कार्य चालू हो चुका है, मगर दामजीपुरा में खरीदी एव पंजीयन केंद्र और साइट चालू न होने को लेकर कोई राजनीतिक या साजिश की झलक साफ दिखाई दे रही है।
मदनलाल परते शाखा प्रबंधक दामजीपुरा के कथन: अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है। अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया है। जल्द ही तकनीकी खराबी का समाधान कर पंजीयन शुरू किया जायेगा।