ला बाल एवं किशोर श्रमिक टास्कफोर्स द्वारा दुकानों का किया गया निरीक्षण।
तीन किशोर श्रमिकों को मुक्त करा कर चाइल्डलाइन की अभिरक्षा में सौंपा गया।
हरदा से अचल यादव की रिपोर्ट।
हरदा। जिला बाल एवं किशोर श्रमिक टास्क फोर्स हरदा द्वारा 6 फरवरी 2021 को डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी श्रम अधिकारी सुश्री राजनंदिनी शर्मा के नेतृत्व में हरदा शहर में भ्रमण किया गया।
भ्रमण दल में महिला एवं बाल विकास अधिकारी डॉ.राहुल दुबे, श्रम निरीक्षक होशंगाबाद एके वर्मा, आर बी पटेल, पुलिस विभाग से श्रीमती बबीता धुर्वे, चाइल्ड लाइन सदस्य एवं शिक्षा विभाग से रामेश्वरलाल रावत उपस्थित रहे।
भ्रमण के दौरान टास्क फोर्स के द्वारा अलग अलग दुकानों पर जाकर निरीक्षण किया गया कि दुकानों में कहीं बाल श्रमिक तो नहीं है। बालाजी ऑटो पार्ट्स, छिपानेर रोड हरदा, खिलाड़ीमल परमानंद किराना स्टेशन रोड, जावेद मैकेनिक अवस्थी कंपाउंड का निरीक्षण किया गया, जिसमें तीन किशोर श्रमिक नियोजित पाए गए । नियोजकों के विरुद्ध बाल एवं किशोर (प्र एवं वी अधिनियम 1986) के अंतर्गत निरीक्षण संपादित किए गए। नियोजित श्रमिकों को तुरंत मुक्त कराकर चाइल्डलाइन की अभिरक्षा में सौंपकर जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
हरदा से अचल यादव की रिपोर्ट।