हरदा कलाकरों को मिलेगा अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच।
हरदा से अचल यादव की रिपोर्ट।
सबरंग उत्सव हरदा 2021 का आगाज 20 फरवरी से शुरू। डांस व गायन की प्रतियोगिता।
हरदा में उभरते कलाकरों और कला में रुचि रखने वालों के लिए जिले का ख्याति प्राप्त सबरंग उत्सव 2021 का आगाज इस शनिवार से होने जा रहा है। जिसमे गायन, संगीत और डांस के महारथी अपनी कला को सबरंग मंच पर प्रदर्शित कर अपनी विधा का जौहर आमजन तक पंहुचा सकते हैं। लालबहादुर शास्त्री कॉलेज, हरदा में सबरंग उत्सव 2021 का आगाज होने जा रहा है। जो लालबहादुर शास्त्री व्यावसायिक अध्ययन महाविद्यालय, हरदा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सबरंग सप्ताह का शुभारंभ शनिवार 20 फ़रवरी से होने जा रहा है। 27 फ़रवरी 2021 को स्वर्गीय श्री रमेश प्रसाद खरे स्मृति सबरंग अवॉर्ड्स 2021 के पुरस्कार वितरण के साथ समाप्त होगा। 8 दिन तक चलने वाले इस सबरंग उत्सव में इस वर्ष गायन, वादन और नृत्य प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं। प्रतियोगिताओं के साथ जो कलाकार प्रतियोगिता में शामिल हुए बगैर सिर्फ़ अपनी प्रस्तुति देना चाहें वो भी शामिल हो सकते हैं।
🔹 सबरंग उत्सव 2021 में इस प्रकार होगा कायर्क्रम:-
🔹प्रतियोगिताओं में सुगम गायन: जनरेशन 1: 07 वर्ष से 15,
🔹सुगम गायन:जनरेशन 2 : 15 से ज़्यादा,
🔹सुगम गायन: जनरेसन 3 : प्रेज़ेंटेशन,
🔹समूह गायन: ओपन – डुयेट/ग्रूप,
🔹पाश्चात्य गायन: ओपन- प्रेज़ेंटेशन,
🔹शास्त्रीय गायन: ओपन – प्रेज़ेंटेशन,
🔹एकल नृत्य: इंडियन/वेस्टर्न जनरेसन 1 : 07 वर्ष से 15,
🔹एकल नृत्य: इंडियन / वेस्टर्न, जनरेसन 2 : 15 से ज़्यादा, युगल नृत्य: ओपन/समूह नृत्य ओपन,
🔹सुगम वादन ओपन – इन्स्ट्रुमेंटल इत्यादि शामिल हैं।
🔹प्रतियोगिता में शामिल होने आप कर सकते हैं पंजीयन:-
गायन, वादन और नृत्य की विभिन्न विधाओं हेतु पंजीयन फार्म एल.बी.एस. महाविद्यालय, एल.बी.एस. एकेडमी, ए.आर. बाइक गैलेरी और संयोजन समिति के सदस्यों से प्राप्त किये जा सकते हैं। आप इसे ऑनलाइन महाविद्यालय की वेबसाइट, व्हाट्सएप नंबर 7415013786 से व फेसबुक के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं। प्रतिभागी आडिशन के दिन भी पंजीयन फॉर्म भर सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रतियोगी को पंजीयन शुल्क रू. 100/- ऑफलाइन या ऑनलाइन जमा करना होगा।
🔹सबरंग की ज्यूरी टीम कुछ इस प्रकार रहेगी:-
सबरंग संयोजन समिति में डॉ. मोना खरे, श्री संजय तेनगुरिया, श्री इरशाद खान, श्री दिलीप मिश्रा, श्री विक्रांत अग्रवाल, श्रीमति अंतिमा जाट, श्री जय पुजारी, श्री सुदीप मिश्रा, श्री आशीष साकल्ले, श्री सुमीत शर्मा, श्री सेवियो वर्गीस, श्रीमती मौसमी डाले, श्री आशीष गौर, श्रीमति पायल टेम्भुर्णीकर, श्री सद्दाम हुसैन, श्री रितेश गौर, श्री सुरेन्द्र सिंह चैहान, श्री राम नेमा, श्री शिरीष अग्रवाल, श्री अकरम खान, श्री नीरज मालवीय, श्री आयुष सोनी, श्रीमति भावना अग्रवाल, श्री पंकज खंडेरिया, श्री लकी मालवीय, श्री अंकुश जाधव, श्री निलेश यादव, श्री मिलिन्द खंडेल एवं समस्त एल.बी.एस. परिवार आदि हैं प्रतियोगिताओं के संरक्षक डाॅ. राजीव खरे मोबाइल 7000567268 प्राचार्य एवं सीईओ, एल.बी.एस. कालेज, हरदा हैं।
हरदा से अचल यादव की रिपोर्ट।