जिला जेल हरदा में एड्स एवं क्षय रोग जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन।
हरदा से अचल यादव की रिपोर्ट।
हरदा। उप अधीक्षक जिला जेल हरदा श्री एम एस रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय द्वारा जेल पर एड्स एवं क्षय रोग जागरूकता एवं परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में क्षय रोग चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गोपाल कश्यप द्वारा बंधुओं को क्षय रोग एवं एसटीआई काउन्सलर सुश्री संगीता सोलंकी एड्स के प्रति बंदियों को रोग के लक्षण एवं बचाव की जानकारी जागरूकता हेतु दी गई। क्षय रोग से पीड़ित व्यक्ति को नि:शुल्क संपूर्ण उपचार के दौरान प्रतिमाह ₹500 पोषण भत्ता भी दिया जाता है।
शिविर में मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए काउंसलर सुश्री सोलंकी द्वारा महिला बन्दियो को मासिक धर्म चक्र के दौरान होने वाली परेशानियों के बारे में एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के विषय में विस्तृत चर्चा करें समझाया गया।
शिविर में श्री जयंत सांगुले एवं श्री विनोद लववंशी द्वारा बंदियों को चिन्हित कर 14 बंदियों का एच आई वी, 2 बंदियों का टीबी एवं पांच व्यक्तियों का वीडीआरएल परीक्षण किया गया।
हरदा से अचल यादव की रिपोर्ट।