49 जिंदगियों के मौत के तांडव पर दाल रोटी का चटकारा लेते दिखाई दिए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत।

49 जिंदगियों के मौत के तांडव पर दाल रोटी का चटकारा लेते दिखाई दिए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत।

लाशेंं गिरती रही सिंधिया के मंत्री हंसते रहे।

विजया पाठक, एडिटर, जगत विजन।


प्रदेश के सीधी जिले के रामपुर नैकिन क्षेत्र के पास हुआ मौत का तांडव पूरे देश ने देखा। किस तरह से पलभर में बस में बैठी 45 से अधिक जिंदगियां समाप्त हो गई। प्रदेश सहित पूरा देश इस दुर्घटना के चलते गमगीन है। इसी बीच प्रदेश के परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की असंवेदनहीनता से भरी तस्वीर सामने आती है। जहां वो ठहाके लगाते हुए भोज करते दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि मंत्री राजपूत जनता की सुरक्षा और उनके जीवन को लेकर कितने संवेदनशील हैं। जाहिर है कि दो दिन पहले सीधी जिले के रामपुर नैकिन क्षेत्र में बाणसागर में एक यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर उसमें गिर गई। जिसमें डूबने से लगभग 49 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जबिक मानवता के नाते परिवहन मंत्री होने के नाते मंत्री गोविंद सिंह को घटना स्थल का मुआयना कर पीडितों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देनी चाहिए थी। लेकिन वो इन सबसे परे बसंत उत्सव के दिन सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया द्वारा रखे गए भोज में मौत के तांडव का चटकारे लेते दिखाई दिए।

Minister slams on innocent and infants death.

देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, गृहमंत्री सहित तमाम केंद्रीय और प्रदेश के नेताओं ने इस मौत के तांडव को दु:खद बताया है। खुद को राज्यसभा सदस्य श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का खास व्यक्ति बताने वाले गोविंद सिंह को देख सीधा अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहीं न कहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के अंदर भी निश्चित तौर पर इसी तरह की असंवेदनहीनता होगी, तभी उन्होंने अपने चेले-चपाटे गोविंद सिंह को संवेदनशीलता का पाठ नहीं पढाया। मंत्री राजपूत सिर्फ इतना जानते हैं कि जब-जब श्रीमंत भोपाल पहुंचे तो उन्हें एयरपोर्ट से लेकर वापस उनकी विदाई तक पूरे समय कामकाज छोड़ सिर्फ उनके आगे पीछे होते रहना है। श्रीमंत जी, आपने कांग्रेस पार्टी को छोड़ भाजपा को ज्वॉइन तो कर लिया लेकिन अपने मंत्रियों को संवेदनशीलता का पाठ भी पढ़ाइए। ताकि दोबारा इस तरह की शर्मसार करने वाली किसी ओर दल बदलू मंत्री की तस्वीर सामने न आए। खेर, गोविंद सिंह राजपूत की इस हरकत को कांग्रेस नेताओं ने आडे हाथों लिया है। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री के.के मिश्रा ने टि्वटर पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, जहां एक तरफ सीधी बस दुर्घटना के बाद प्रशासन लाशें गिन रहा है। वहीं, जिम्मेदार परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अपने सहयोगी मंत्री के घर भोजन का लुत्फ उठाकर ठहाके लगा रहे हैं। ये होती है बेशर्मी की इंतेहां? क्या इस पर सीएम साहब कुछ कहेंगे? जब खुद की तस्वीर को सोशल मीडिया पर इस तरह से वायरल होता मंत्री राजपूत ने देखा तो बौखलाहट में कांग्रेस नेताओं का जबाव देते हुए कहा कि मैं सुबह से मुख्यमंत्री के साथ हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहा था। मंत्री भदौरिया ने बसंत पंचमी पर भोज रखा था, लेकिन यह सादा कार्यक्रम था। जहां मेरे अलावा कई मंत्री पहुंचे थे। मैं वहां कुछ देर ही रुक कर दाल-रोटी खाकर वापस आ गया था। कांग्रेस के आरोप पर उन्होंने कहा, ये ऐसे लोग हैं जो हादसे को ढाल बनाकर राजनीति करते हैं, मैं उनकी निंदा करता हूं।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *