NSUI ने कॉलेज के सामने “नौकरी दो या डिग्री वापस लो” के साथ किया प्रदर्शन।
हरदा से जुगल चंवेल की रिपोर्ट।
हरदा। एनएसयूआई द्वारा स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय हरदा के सामने “नौकरी दो या डिग्री वापस लो” मुहिम के अंतर्गत महाविद्यालय के सामने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।
एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष मुजाहिद अली ने बताया कि मोदी सरकार के बजट में देश के करोड़ों प्रतिभावान छात्र छात्राओं के लिए कुछ भी नहीं है। ना ही कहीं सच्ची शिक्षा की बात है, ना ही शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने की बात की गई है। नौकरी के इंतजार में युवाओं की उम्र बढ़ती जा रही है वह ओवर एज हो गए हैं। यदि सरकार जल्द से जल्द युवाओं को रोजगार उपलब्ध नहीं कराती है तो युवाओं को एकत्रित कर विशाल विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
विरोध प्रदर्शन में शुभम सूरमा, विनोद मानिक, सुरेंद्र दूधे, श्यामलाल गंगवाल, अंकित यादव, अभिषेक पालीवाल, राकेश, योगेश अटले, हर्षित चौरे, विशाल बामने, शंकर आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हरदा से जुगल चंवेल की रिपोर्ट।