एक ओर बेटी ने हृदय नगर का नाम विश्व में किया रौशन।
हरदा से अचल यादव की रिपोर्ट।
हरदा जिले की बेटी ने निर्गुण और शास्त्रीय संगीत की मधुर स्वर लहरियों से 166 देशों तक कोरोना जैसे संकट काल में ऑनलाइन माध्यम से अलग अलग प्लेटफार्म से अपने संगीत का जन जन तक प्रसार किया। मीशा शर्मा ने ऑनलाइन इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड की वेबसाइट के जरिये रजिस्ट्रेशन किया इसके बाद निश्चित नियमों का पालन करते हुए परीक्षण के बाद उनका नाम दर्ज हुआ। हरदा जिले की बेटी ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है।
मिशा शर्मा ने अपने पति संगीतज्ञ सुमित शर्मा के साथ लगातार संगीत साधना कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में स्थान बनाया है। गायक दंपती सुमित और मिशा शर्मा ने कोरोना काल में मनोरंजन एवं पुरातन कला संरक्षण के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर लगातार अपने गायन से लोगों को आनंदित किया। सुमित ने बताया कि उन्होंने कई देशों में सोशल मीडिया के माध्यम से गायन की प्रस्तुतियां दी। 26 जनवरी को एशिया न्यूज चैनल के माध्यम से लगभग 16 6 देशों के भारतीयों ने उनके लाइव देशभक्ति गायन का आनंद लिया। जून से लेकर दिसंबर तक लगातार संगीत के जरिये अपनी सेवा दी। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम ने उनके इस कार्य का अवलोकन किया और मिशा शर्मा का नाम अप्रेशियन में दर्ज कर पुरस्कार प्रदान किया।
हरदा से अचल यादव की रिपोर्ट।