बाड़मेर जिले के नवोड़ाबेरा सरपंच छिपा बने प्रदेश कार्यकारिणी अध्य्क्ष।
राजस्थान सरपंच संघ की प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ गठन।
बाड़मेर से मेहबूब सिंधी की रिपोर्ट।
बाड़मेर। गुरुवार को जयपुर में सरपंचों ने एक बैठक आयोजित कर राजस्थान राजस्थान सरपंच संघ की प्रदेश कार्यकारिणी का निर्वाचन किया। निर्वाचन अधिकारी महावीर शर्मा ने बताया कि इस बैठक में राजस्थान के अधिकांश जिलों के सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर बंशीधर गढ़वाल सांगानेर जयपुर को निर्वाचित किया गया। कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में रोशन अली पाटोदी बाड़मेर को चुना गया। संरक्षक भंवरलाल जानू पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, महेंद्र सिंह मजेवाला अजमेर संयोजक बनाए गए। कार्यकारिणी में मुख्य महामंत्री शक्तिसिंह रावत अजमेर, सत्यपाल व्यास हनुमानगढ़, सविता राठी बीकानेर, रामपाल यादव अलवर, शिवराम खुरडिया जयपुर, जितेंद्र सिंह बडाला जोधपुर, दिवान सिंह भानी सरिया चूरू और अर्जुन सिंह सिंह गौड़ झालावाड़ उपाध्यक्ष बनाए गए।
बाबूलाल मीणा सवाई माधोपुर, अर्जुन लाल यादव जयपुर, सुरेश भाट राजसमंद, महेश पटेल अलवर, वेद प्रकाश खटीक भीलवाड़ा, भंवर सिंह धिवा झुंझुनू, सांवरमल परिहार जोधपुर, चौथमल मीणा टोंक, माधवलाल अहीर उदयपुर, मनोज मीणा जयपुर, कवर लाल मीणा करोली प्रदेश मंत्री बनाये गए। शारदा मेहता जयपुर, रफ़ीक़ पठान कोटा, लालाराम नागौर, अशोक शर्मा जयपुर, जयराम पलसानिया को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया। सत्य प्रकाश बेरवा भीलवाड़ा संभाग मंत्री अजमेर, चंद्रभान सिंह राजसमंद संभाग मंत्री उदयपुर बनाएं गए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल ने बताया कि सरपंचों के हक और अधिकारों के संघर्ष के लिए इस कार्यकारिणी का गठन किया गया है। शीघ्र ही कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।
जिसमें हर जिले और संभाग के सक्रिय और संघर्ष करने वाले सरपंचों को शामिल किया जाएगा। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रोशन अली ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान के सरपंच लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। इसी कड़ी में 22 तारीख को जिला मुख्यालय पर कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन भेजा जाएगा और 24 तारीख जिस दिन राज्य सरकार अपना बजट पेश करेगी। उस दिन सभी सरपंच पंचायत समिति मुख्यालय पर धरना देंगे। अगर सरकार ने इस बजट में गांव और गरीब के विकास के लिए कोई घोषणा नहीं की तो सभी सरपंच इसी बजट सत्र में विधानसभा का घेराव करेंगे। जयपुर जिला सरपंच संघ अध्यक्ष मेहर सिंह दिनकर ने सभी आए हुए सरपंचों का धन्यवाद ज्ञापित किया। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का सभी ने साफा पहनाकर और माला पहनाकर स्वागत किया।
बाड़मेर से मेहबूब सिंधी की रिपोर्ट।