व्यापारी मंडल द्वारा मुख्यमंत्री के नाम समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन।

व्यापारी मंडल द्वारा मुख्यमंत्री के नाम समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन।

रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

रहटगांव। व्यापारी मंडल रहटगांव द्वारा तहसीलदार के नाम पर एक ज्ञापन सौंपा गया तहसीलदार की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार निमेष पांडे को ज्ञापन सौंपा। जिसमें व्यापारी मंडल अध्यक्ष प्रदीप (बन्टी), सचिव कृष्ण कुमार गौर, सुभाष अग्रवाल, दिपक गौर, श्रवण जोशी के सानिध्य में ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि ग्राम पंचायत रहटगांव में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कार्य सुचारू रूप से नहीं हो रहा है। लंबे समय से ग्राम पंचायत में स्थाई सचिव भी नहीं है जिससे पंचायत संबंधित पूरे कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार रहटगांव में लंबे समय से सामुदायिक स्वच्छता परिसर की मांग की जा रही थी जिसके लिए विभिन्न प्रयास भी किए गए थे जिसके चलते मुख्यमंत्री द्वारा 343000 रूपये की राशि स्वीकृत की गई लेकिन ग्राम पंचायत सचिव की अनुपस्थिति एवं ग्राम पंचायत की लापरवाही के चलते यह कार्य नहीं हो पा रहा है। राशि आने के बावजूद भी इस कार्य को ठीक से नहीं किया जा रहा है। इस समस्या को दिनांक 10 फरवरी को टिमरनी जनपद सीईओ से चर्चा उपरांत कार्य शुरू हो गया था लेकिन अभी तक मात्र कालम के गड्ढे ही भर पाए हैं, जिनकी गुणवत्ता भी ठीक नहीं है। ग्राम पंचायत से इस विषय में चर्चा करने पर ज्ञात हुआ कि सचिव की अनुपस्थिति के कारण यह कार्य सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है। सचिव की लंबे समय से अनुपस्थिति के कारण ग्राम पंचायत रहटगांव के सभी कार्य प्रभावित हो रहे हैं। किसी प्रकार का भुगतान नहीं हो पा रहा है सभी कार्यवाही पूर्ण रूप से बंद है। क्योंकि सहायक सचिव को किसी प्रकार के अधिकार नहीं दिए गए हैं। बताया कि रहटगांव तहसील जो हरदा जिले की एक बहुत बड़ी पंचायत है इसका कार्य बहुत अधिक है। यहां से प्रतिदिन इंदौर भोपाल खंडवा हरदा सिराली सहित अन्य स्थानों पर लगभग 20 बसों का आना जाना होता है। यहां बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधा हेतु शौचालय की व्यवस्था नहीं है। शौचालय नहीं होने कारण यात्री एवं क्षेत्र के लोग मजबूरी में अजनाल नदी के किनारे गंदगी फैला रहे हैं। नदी के किनारे कूड़ा कचरा फैलाया जा रहा है। ग्राम की अजनाल नदी को कचरा घर बनाकर रखा गया है। जिससे ग्राम की सुंदरता एवं वातावरण दूषित हो रहा है।

Memorandum of businessmen to the chief minister regarding problems.

ऐसे समय जबकि शासन द्वारा नगर निकायों की स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कृत किया जा रहा है तब रहटगांव ग्राम पंचायत द्वारा इस संबंध मे स्वच्छता को लेकर कोई कार्यवाही नहीं किया जाना समझ से परे है। यह सभी मांग पूरे महिलाओं, ग्रामवासियों व्यापारियों के हित में हैं, इसलिए इस सामुदायिक स्चच्छता परिसर का निर्माण अभिलंब प्रारंभ किए जावे। नदी किनारे सफाई करवाकर ग्राम स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु आदेशित करने की कार्रवाई की जाए एवं विषय को गंभीरता से लेते हुए मांग की जाती है कि जल्द से जल्द सचिव को कार्यभार सुचारू रुप से करने के लिए आदेशित किया। नियमानुसार सुचारू करने के लिये आदेशित किया जाये एवं इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल, कलेक्टर हरदा, अनुविभागीय अधिकारी टिमरनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरदा, टिमरनी विधायक संजय शाह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत टिमरनी को भेजी हैं।

रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *