जिला बाल संरक्षण समिति एवं अभिसरण समिति की बैठक हुई संपन्न।

जिला बाल संरक्षण समिति एवं अभिसरण समिति की बैठक हुई संपन्न।

हरदा से जुगल चंवेल की रिपोर्ट।

हरदा 24 फरवरी 2021/कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज अध्यक्ष जिला पंचायत हरदा श्रीमती कोमल सुदीप पटेल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने महिलाओं एवं बच्चों के संरक्षण हेतु जन समुदाय के सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर उन्हें प्रशिक्षक के रूप में शामिल करने, बाल संरक्षण के कानूनों को गांव गांव तक प्रसारित करने, स्कूलों से 100 मीटर की परिधि में बीड़ी, सिगरेट, गुटखा विक्रय प्रतिबंधित कर प्रशासनिक कार्यवाही करने, कुपोषित बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Meeting of the District Child Protection Committee and Convergence Committee.

श्रीमती कोमल सुदीप पटेल ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के साथ आत्मरक्षा भी जरूरी है। बच्चों को किशोर न्याय बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015 एवं 2020, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं नियम 2020, लाडो अभियान अंतर्गत बाल विवाह प्रतिबंध अधिनियम 2005 को जिले में प्रभावी रूप से लागू कराने हेतु उपस्थित समाजसेवियों एवं अधिकारियों से सुझाव लेकर क्रियान्वयन कराने हेतु कहा गया।

Meeting of the District Child Protection Committee and Convergence Committee.

बैठक में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल, प्रधान न्यायाधीश किशोर न्याय बोर्ड श्रीमती अनुजा श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी, महिला एवं बाल विकास के अधिकारी एवं कर्मचारी, शैडो पहल एवं सैनर्जी समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

हरदा से जुगल चंवेल की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *