ट्रैफिक को लेकर काफी चिंतित है हमारा बैतूल शहर।

ट्रैफिक को लेकर काफी चिंतित है हमारा बैतूल शहर।

जहां कोरोना पेशेंट लगातार बढ़ रहे हैं जिला कलेक्टर द्वारा नियम को पालन करने के आदेश दिए जाते हैं l ऐसे में कुछ दुकानदार सोशल डिस्टेंस क्या मास्क का भी उपयोग नहीं करते हैं और मीडिया कर्मी को ही दे देते हैं धमकी ?

Our betul town worried about traffic.

ब्यूरो इमरान खान एयरसन एक्सप्रेस के लिए जब शहर में कवरेज करने पहुंचते हैं तो ऐसे में ट्रैक्टर मार्केट गंज पारस ट्रैक्टर मालिक द्वारा अपमानजनक शब्दों का उपयोग करके मुझे धमकी दी जाती है ?

Our betul town worried about traffic.

इधर आ कर बात कर और फोटो खींचने का अधिकार किसने दिया इनके द्वारा एक तो नियमों को ताक पर रखकर उल्लंघन किया जा रहा है मेरे समझाने पर भी मुझे ही उल्टी धमकी दी जा रही है।

Our betul town worried about traffic.

एक तो रोड पर पहले से ही अतिक्रमण करके रखा है अतिक्रमण किया जाता है कल्टीवेटर गाड़ी मोटर व्हीकल रोड पर खड़े किए जाते हैं मेरे द्वारा समझाने पर मुझे ही उल्टी धमकी दी जाती है।

Our betul town worried about traffic.

क्या शासन ने नियम ताक रखने के लिए बनाए गए हैं कब तक इस पर कार्रवाई होगी कब तक बस चालक ट्रैक्टर चालक टैक्सी चालक रोड पर गाड़ी खड़ी करना बंद करेंगे ? देखा गया लगातार बस चालकों द्वारा तेज गति से दुर्घटनाएं होती आ रही हैं लेकिन शासन-प्रशासन इसी प्रकार की कोई सुध नहीं ले रही है। बस नियमों को बनाते हैं ताक पर रखने के लिए।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *