ड्यूटी नर्स द्वारा अस्पताल में सरेआम मरीजों से बदतमीजी।

ड्यूटी नर्स द्वारा अस्पताल में सरेआम मरीजों से बदतमीजी।

बुरहानपुर से कलीम खान की रिपोर्ट।

बुरहानपुर। शहर में जिला अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही सामने आई है। जहाँ मरीजों के साथ ड्यूटी नर्स द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया है।

Indecency from government hospital patients by duty nurse

जानकारी के अनुसार बुधवार की रात एक महिला को पेट मे तकलीफ होने पर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहाँ ड्यूटी डॉक्टर ने उस महिला को भर्ती कर पर्ची पर जो दवाई लिखी थी नर्स द्वारा उस ट्रीटमेंट को दर किनार करते हुए मात्र एक इंजेक्शन लगाकर तड़पते हुए छोड़ दिया। इस सम्बंध में जब परिजनों द्वारा नर्स से डॉक्टर द्वारा लिखा ट्रीटमेंट करने को कहा गया तो नर्स द्वारा मरीज के परिजनों से अभद्र व्यवहार किया गया। ड्यूटी डॉक्टर को मोके पर आकर लिखा ट्रीटमेंट कराना पड़ा। जिला अस्पताल में मरीजों के साथ अभद्रता का यह पहला मामला नहीं है। ड्यूटी नर्स के नाम ना पता होने से मरीजों के परिजन उनकी शिकायत कर नहीं पाते हैं।

Indecency from government hospital patients by duty nurse

जबकि नियमानुसार अस्पताल में सूचना बोर्ड पर ड्यूटी नर्सो के नाम लिखा होना चाहिए ताकि जो भी नर्स मरीजों से अभद्रता करे तो उस नर्स की एक लिखित शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की जा सके लेकिन सूचना बोर्ड होकर भी ड्यूटी नर्स का नाम नहीं लिखा जाता है। इस सम्बंध में सिविल सर्जन शकील अहमद खान से बात की गई तो उन्होंने मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने की बात कही।

Indecency from government hospital patients by duty nurse

बुरहानपुर से कलीम खान की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *