ड्यूटी नर्स द्वारा अस्पताल में सरेआम मरीजों से बदतमीजी।
बुरहानपुर से कलीम खान की रिपोर्ट।
बुरहानपुर। शहर में जिला अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही सामने आई है। जहाँ मरीजों के साथ ड्यूटी नर्स द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात एक महिला को पेट मे तकलीफ होने पर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहाँ ड्यूटी डॉक्टर ने उस महिला को भर्ती कर पर्ची पर जो दवाई लिखी थी नर्स द्वारा उस ट्रीटमेंट को दर किनार करते हुए मात्र एक इंजेक्शन लगाकर तड़पते हुए छोड़ दिया। इस सम्बंध में जब परिजनों द्वारा नर्स से डॉक्टर द्वारा लिखा ट्रीटमेंट करने को कहा गया तो नर्स द्वारा मरीज के परिजनों से अभद्र व्यवहार किया गया। ड्यूटी डॉक्टर को मोके पर आकर लिखा ट्रीटमेंट कराना पड़ा। जिला अस्पताल में मरीजों के साथ अभद्रता का यह पहला मामला नहीं है। ड्यूटी नर्स के नाम ना पता होने से मरीजों के परिजन उनकी शिकायत कर नहीं पाते हैं।
जबकि नियमानुसार अस्पताल में सूचना बोर्ड पर ड्यूटी नर्सो के नाम लिखा होना चाहिए ताकि जो भी नर्स मरीजों से अभद्रता करे तो उस नर्स की एक लिखित शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की जा सके लेकिन सूचना बोर्ड होकर भी ड्यूटी नर्स का नाम नहीं लिखा जाता है। इस सम्बंध में सिविल सर्जन शकील अहमद खान से बात की गई तो उन्होंने मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने की बात कही।
बुरहानपुर से कलीम खान की रिपोर्ट।