स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन।
हरदा से सैयद अरबाज अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा। नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन द्वारा हरदा नगर के युवकों से साइकिल रैली में भाग लेने का आवाहन किया। स्वच्छता अंतर्गत साइकिल रैली आज प्रातः 8:00 बजे हरदा नगर के नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ होकर नेहरू स्टेडियम के रास्ते काली माता मंदिर होते हुए, प्रताप टॉकीज चौराहे से होली चौक खेड़ीपुरा होते हुए, बेलदार मोहल्ले के रास्ते खंडवा रोड स्थित संत रविदास चौक पहुंच कर, घंटाघर के रास्ते मुख्य बाजार से होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंची।
साइकिल रैली बस स्टैंड से होते हुए शासकीय अस्पताल के रास्ते उत्कृष्ट विद्यालय होते हुए स्टेडियम पहुंची। नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन द्वारा साइकिल रैली का रूट चार्ट बताते हुए कहा कि साइकिल रैली के पश्चात युवाओं के स्वास्थ्य के लिए नेहरू स्टेडियम में ग्लूकोस ठंडे पानी की व्यवस्था एवं फल फ्रूट नाश्ते इत्यादि की व्यवस्था नेहरू स्टेडियम में हरदा नगर पालिका द्वारा की गई।
इस साइकिल रैली में हरदा फिटनेस एंड एडवेंचर ग्रुप, हरदा नेहरू युवा खेलकूद विभाग, हरदा नगर पालिका एवं नगर के सभी युवा इस साईकिल रैली में भाग लिया। हरदा नगर में साइकिल रैली के माध्यम से हरदा नगर की जनता को यह संदेश दिया गया है कि नियमित साइकिल चलाने से शरीर भी स्वस्थ रहता है और वाहनों के उपयोग से निकलने वाले हानिकारक धुए से वातावरण प्रदूषित होता है इससे भी बचा जा सकता है। साईकिल का उपयोग करने से वातावरण शुद्ध वायु शुद्ध रहती है।
हरदा नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन द्वारा हरदा नगर की जनता को प्रेरित करते हुए कहा कि साइकिल रैली का एक ही संदेश है कि हमें अपने हरदा नगर को सुंदर और स्वच्छ बनाने में एक दूसरे का सहयोग करना है। हरदा नगर को मध्यप्रदेश का नंबर वन नगर बनाने का हमारा स्वप्न पूर्ण हो। स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत वर्ष 2021 में हरदा स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर वन शहर बनेगा।
हरदा से सैयद अरबाज अली चिश्ती की रिपोर्ट।