स्व श्री रमेश प्रसाद खरे स्मृति सबरंग उत्सव में प्रतियोगियों को दिये गये 1 लाख से अधिक के गिफ्ट वाउचर।

स्व श्री रमेश प्रसाद खरे स्मृति सबरंग उत्सव में प्रतियोगियों को दिये गये 1 लाख से अधिक के गिफ्ट वाउचर।

हरदा से सैयद अरबाज़ अली चिश्ती की रिपोर्ट।

हरदा। लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज, हरदा में पिछले 8 दिनों से चल रहे सबरंग उत्सव का कल रात समापन कार्यक्रम हुआ। 20 फरवरी से प्रारंभ हुए इस उत्सव में कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ साथ हरदा जिले और आसपास की अन्य प्रतिभाओं को अपनी कला और प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिला। इस उत्सव में आदिवासी नृत्य समूह की प्रस्तुति बहुत ही मनमोहक रही। छोटे बच्चे बड़ी उम्र के प्रतिभागी और विभिन्न महिलाओं ने भी इस उत्सव में भाग लिया।

सबरंग उत्सव 2021 ओपन प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में नृत्य और गायन की अलग अलग विधाओं से 72 प्रतिभाओं ने अपनी विधा का प्रदर्शन 26 फ़रवरी को किया। सभी में बहुत ही उत्साह देखने को मिला। कोई भी प्रस्तुति किसी अन्य से कम नहीं रही। 27 फ़रवरी को कॉलेज के वार्षिकोत्सव के दौरान सभी विधाओं के पुरस्कार वितरण किए गये। सबरंग उत्सव के संरक्षक और एल.बी.एस.कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजीव खरे ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में बहुत ही कड़ी स्पर्धा हुई। विजेता और उपविजेता का चयन बहुत ही मुश्किल था इसलिए इस बार प्रथम 3 टॉपर्स को समान पुरस्कार दिए गये। पुरस्कार में अवार्ड, प्रशस्ति-पत्र और सबरंग उत्सव के प्रायोजकों एलबीएस एकेडमी, एआर बाइक गॅलरी और एआर ज़ीरो इमिशन द्वारा 1 लाख से अधिक के गिफ्ट वाउचर प्रदान किए गये।

डॉ दीपिका सेठे, प्रेरणा मंच खातेगाँव श्रीमती श्वेता सिंग, श्रीमती नेहा देवड़ा ने नृत्य, श्री अल्केश यादव, श्री विजय चौहान, श्री दीपक गौर, सुश्री रंजीता रघुवंशी, कु. लेखा तिलंते, कु. रिया जैन ने गायन, श्री जय नारायण ने वादन और कु. हिमांशी चंदेल, उदित दोगने ने शास्त्रीय गायन मे अपनी मोहक प्रस्तुतियां दी। समूह नृत्य के में प्रथम 4 रेणुका नृत्य शाला टिमरनी, आदिवासी नृत्य (अशोक पटेल), डांस अटेक और आर्टिस्ट क्लब को विजेता घोषित किया गया। युगल नृत्य में आनन्दी / यशस्वी, ऑफ बीट और पलक अग्रवाल/आस्था अग्रवाल को विजेता घोषित किया गया और दिव्या / अमित की जोड़ी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। समूह गायन में दि आब्सोल्यूट्स और आरती / प्रियंका की जोड़ी विनर रहीं। अथर्व बंसल, ब्लॅक गिटार ग्रुप और विनय दोगने सुगम वादन में विजेता रहे। दर्शील अग्रवाल और मयूर पवार को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। पवित्रा साबू, आर्यन नेमा, मोहित चौरसिया सुगम गायन जनरेशन 1 में विजयी रहे इसी विधा में खातेगाव की तनवी परमनी को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सुगम गायन जनरेशन 2 में गणेश राठौर, सागर कबीर और ज्योतिर्मय शुक्ला विजेता रहे. पाश्चात्य नृत्य जनरेशन एक में अदित खरे, माही सैनी और अनन्या उप्रित विजेता रहे और वैभव सैनी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया वहीं जनरेशन दो में रिमझिम तेंगुरिया, श्रेयश्री और आस्था मालवी विजयी रहीं। एकल नृत्य भारतीय की जनरेशन एक में रुद्र शर्मा, प्रियांश रोके, आर्या गोखले और साक्षी अग्रवाल विजेता रहे. अर्पिता धवले, सोनाली प्रजापति, साक्षी शुक्ला इसी विधा की जनरेशन २ के विजेता रहे।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजीव खरे, उप प्राचार्य श्री संजय भार्गव, डॉ मोना खरे, श्री जगदीश गौर, एलबीएस कॉलेज के समस्त स्टाफ एवं सबरंग संयोजन समिति के सभी सदस्यों ने सभी विजेताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर अतिथि के रूप में हरदा कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, हरदा नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन, शासकीय महाविद्यालय हरदा के प्रोफ़ेसर विजय अग्रवाल, हरदा के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आर.बी. पटेल और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन सोमानी आदि मौजूद थे।

हरदा से सैयद अरबाज़ अली चिश्ती की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *