वरिष्ठ पत्रकार नवाब अली का निधन।
सीहोर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।
जावर। जावर के समीप एक रेस्टोरेंट में आयोजित मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में आष्टा के वरिष्ठ पत्रकार सैय्यद नवाब अली पहुंचे। जहां पर प्रदेश के अतिथियों द्वारा उनका शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इसके पष्चात सभी पत्रकारों से हंस हंस भेंट की। कुछ देर बाद अचानक तबियत खराब होने पर उन्हें तत्काल स्वस्थ लाभ हेतु आष्टा ले जाया गया। जहाँ पर उन्हें डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया। उनके दु:खद निधन का समाचार जैसे ही जावर क्षेत्र में पहुंचा पत्रकार साथियों में शौक की लहर छा गई। बेहद मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के धनी नवाब अली सन 1970 के दशक से पत्रकारिता में सक्रिय थे। इस दौरान उन्होंने भोपाल और इंदौर के अनेक प्रतिष्ठित अखबारों के लिए काम किया। आष्टा के बस स्टैंड पर उनके बुक स्टाल पर अक्सर पत्रकार साथियों का जमावड़ा लगा रहता था। उनके बड़े पुत्र सैयद अबरार अली और छोटे पुत्र सैयद इसरार अली दोनों ही पत्रकारिता से जुड़े हैं।
पत्रकार नवाब अली के निधन पर जावर के पत्रकारो द्वारा शोक व्यक्त कर श्रद्धाजंली अर्पित की गई। श्रद्धांजली अर्पित करने वालो में रुपचन्द्र जैन, मुकेष सोनी, बहादुरसिंह ठाकुर, हरिष शर्मा, सोभालसिंह ठाकुर, मोहन मालवीय, कमलेष खत्री, सतीष सेन, अदनान हुसेन, आहद सिद्धिकी, रोसन विष्वकर्मा, पंकज, बजरंगदास बैरागी, नागेन्द्रसिंह ठाकुर, रायसिंह मालवीय, जीवनसिंह ठाकुर, आदि शामिल हैं।
सीहोर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।