देर रात तक चला राज्यसभा सांसद का जनता दरबार। सुनी लोगों की समस्याएं।

देर रात तक चला राज्यसभा सांसद का जनता दरबार। सुनी लोगों की समस्याएं।

बड़वानी से अमजद मंसुरी की रिपोर्ट।

सिलावद। नगर के बस स्टेण्ड पर रविवार को देर रात 12 बजे तक राज्यसभा सांसद डॉ.सुमेरसिंह सोलंकी का जनता दरबार चला। जनता ने अपनी समस्याएं सुनाई तो राज्यसभा सांसद ने इनके निराकरण का आश्वासन दिया। जिले सहित प्रदेश के इतिहास में संभवतः यह पहला मौका था जब कोई राज्यसभा सांसद ने देर रात तक इस तरह खुली चौपाल में जनता के बीच बैठकर समस्याएं सुनी हो।

The public meeting of Rajya Sabha MPs late to late night

राज्यसभा सांसद के इस नवाचार की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। रात्रि 9 बजे जनता दरबार में पहुंचे राज्यसभा सांसद का यह कार्यक्रम रात्रि 12 बजे तक चला। इस दौरान नगर के सैकड़ों लोग यहां पहुंचे और नगर विकास पर अपनी राय बताई। नगरवासियों ने नगर विकास को लेकर 20 से अधिक बिंदुओं पर अपनी बात रखी। इन सभी मांगों को प्राथमिकता से पूरा कराने की बात राज्यसभा सांसद ने कही है।

The public meeting of Rajya Sabha MPs late to late night

जनता से सीधे रूबरू होकर राज्यसभा सांसद ने हर व्यक्ति की बात सुनी और समाधान किया। राज्यसभा सांसद ने अपने गृह क्षेत्र सिलावद को स्मार्ट नगर बनाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि सिलावद में विकास कार्य कराकर इसे मॉडल बनाया जाएगा।

The public meeting of Rajya Sabha MPs late to late night

बड़वानी से अमजद मंसुरी की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *