समशाबाद से सतपुड़ा गौ अभ्यारण्य तक आई गौग्रास यात्रा।
यात्रा का जगह जगह हुआ भव्य स्वागत।
सतपुड़ा गौ अभ्यारण्य से बृजेश रिछारिया की रिपोर्ट।
टिमरनी। गऊ माताओं की सनातनी हिन्दू धर्म में महत्ता, वर्तमान परिस्थिति और भविष्य की चिंता को लेकर 5 माह पहले हरदा जिले में टिमरनी विकासखंड के ग्राम टेमांगांव उसकल्ली कपासी फुटान में इंदौर नागपुर नेशनल हाईवे रोड़ पर शुभारंभ हुआ। सतपुड़ा गौ अभ्यारण्य अब गौ तीर्थ सिद्ध क्षेत्र बन गया है। यहां वर्तमान में 2 हजार गौ माताओं के दर्शन करने प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रृद्धालुजनों का आना हो रहा है। जिसमें आसपास सहित दूर दूर के गौ सेवकों, क्षेत्रीय आमजनमानस, समाजसेवीयों, जनप्रतिनिधियों सहित गूगल, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, वाट्स ऐप, हाईक सहित समस्त सोशल नेटवर्किंग साइट के माध्यम से देश के कई राज्यों में खबर पहुंची है कि बेसहारा अनाथ गौ माताओं को प्राकृतिक वातानुकूलित, उनकी मूल जीवन पद्धति से जोड़कर समाज आधारित एवं सार्वजनिक रूप से आसरा दिया गया है।
यहां वर्तमान में गऊ सेवा में गौ ग्राम यात्रा, गौ ग्रास यात्रा एवं गौ ग्राम सेवा दिवस कार्य चल रहा है। इसके अंतर्गत दिनांक 7 मार्च को गऊ माताओं के भोजन हेतु सतपुड़ा गौ अभ्यारण्य परिवार के सोहन सिंह राजपूत के पिता गुलाब सिंह राजपूत राधे राधे द्वारा संकल्पित वचन को निभाते हुए ग्राम समशाबाद के सहित आसपास क्षेत्र के लगभग 200 गौ सेवकों के साथ मिलकर स्वयं के खर्चे से 11 ट्रेक्टर ट्राली भुसा गौ ग्रास यात्रा डीजे पर गऊ माता के भजनों के साथ पूरे क्षेत्र को गुंजायमान करते हुए सतपुड़ा गौ अभ्यरण्य तक लेकर पधारे।
गौग्रास यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत वंदन हुआ। विशेष तौर पर टिमरनी स्टेशन चौराहे पर रामलीला मंडल टिमरनी के सदस्यों ने श्री मोहन मालवीय के साथ, श्री संजय ताम्बुलकर पान वाले, लेखक श्री नितिन गौर व साथियों, श्री गिरीश मालवीय एसएडीओ, श्री विरेन्द्र दुबे व साथियों, नगरवासियों ने तथा सोडलपुर में श्री कान्हा बाबा चौक पर समाजसेवी आदित्य पटेल सहित ग्रामवासियों ने और टेमागांव में सतपुड़ा गौ अभ्यारण्य परिवार और ग्रामवासियों द्वारा शानदार स्वागत वंदन किया गया।
श्री गुलाब सिंह राजपूत राधे राधे समशाबाद वालों की ओर से 11 ट्राली भुसा गौग्रास यात्रा में लेकर पधारे लगभग दो सौ गौ सेवकों का अभ्यारण्य परिवार के सदस्यों ने सतपुड़ा गौ अभ्यारण्य द्वार पर तिलक लगाकर जोरदार स्वागत सत्कार किया। सभीजनों ने प्रत्यक्ष 2 हजार गौ माताओं की आरती कर पुण्य लाभ कमाया। श्री सोहन सिंह राजपूत और इनके पिता श्री गुलाब सिंह राजपूत द्वारा गौ माताओं व सभीजनों को स्वादिष्ट भोजन कराकर पुण्य लाभ कमाया। तत्पश्चात श्री शैतान सिंह राजपूत सुखरास वालों ने अपने मीठे कंठ से संगीत की टीम के साथ मिलकर ईश्वर से जोड़ते हुए शानदार भजनों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर श्री दिनेश पिता श्री मुलचंद माली सोडलपुर जिन्होंने आज बहुत ही स्वादिष्ट भोजन बनाया और गऊ माता की सेवा में लगे मानधानी 1 सदस्य को 1 माह का मानधन देने का संकल्प लिया, जिनका सतपुड़ा गौ अभ्यारण्य परिवार व आज की गौग्रास यात्रा के संयोजक श्री गुलाब सिंह जी राजपूत राधे राधे समशाबाद द्वारा पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया और उपस्थित सभीजनों द्वारा सराहना की गई।
गौग्रास यात्रा को सफल बनाने में श्री प्रहलाद पटेल, श्री रामविलास चाचरे गोंदागांव कला, श्री राम आसरे पटेल भवरास, शैतान सिंह राजपूत सुखरास, श्री ओम पटेल लछौरा, श्री हुकुम सेठ व्यापारी संगठन करताना, श्री सुभाष भादो रूंदलाए, श्री लखनसिंह तोमर करताना, श्री छोटू पटेल लछौरा सहित अन्य ग्रामों के गौ सेवकों का विशेष सहयोग रहा। सभी अतिथियों ने गऊ माता का जयकारा लगाकर सतपुड़ा गौ अभ्यारण्य परिवार को नेक कार्य करने हेतु साधुवाद दिया। वहीं अभ्यारण्य परिवार द्वारा सभी गौ सेवकों का आभार व्यक्त किया।
सतपुड़ा गौ अभ्यारण्य से बृजेश रिछारिया की रिपोर्ट।