एलबीएस कॉलेज में महिला अधिकार पर चिंतन कार्यशाला, पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

एलबीएस कॉलेज में महिला अधिकार पर चिंतन कार्यशाला, पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

हरदा से सैयद अरबाज़ अली चिश्ती।

हरदा। लाल बहादुर शास्त्री व्यावसायिक अध्ययन महाविद्यालय हरदा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत महिला अधिकारों पर चिंतन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजीव खरे, राष्टीय सेवा योजना के जिला संगठक श्री जगदीश गौर, डॉ मोना खरे, सनरेज स्कूल की प्राचार्या श्रीमती ज्योति दुबे, मोहता इलेक्ट्रिकल्स से श्रीमती रेखा मोहता, ब्यूटी पार्लर की संचालिका श्रीमती नम्रता ठाकुर और श्रीमती विनीता बंसल ने अपने अपने विचार रखे।

Workshop, poster & essay competition in LBS college.

श्रीमती दुबे ने महिलाओं को अपनी शक्ति समझने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि महिला की ताक़त समर्पण, सामंजस्य और समझदारी होती है और इन्हीं तीनों के बल पर कोई भी महिला अपने घर और कार्य स्थल पर बखूबी कार्य कर पाती हैं। श्रीमती मोहता ने कहा कि महिलाओं को महिलाएँ ही समझ नही पाती हैं और घर से सहयोग के बल पर ही महिलाएँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ जाती हैं। श्रीमती खरे ने कहा कि सब कहते हैं सफल पुरुष के पीछे सफल ग्रहिणी होती हैं पर मैं तो अपने अनुभव से यही कहूँगी कि सफल नारी के पीछे एक विश्वास करने और सहयोग करने वाला पुरुष होता है। घर के हर सदस्य का सहयोग बहुत आवश्यक है।

Workshop, poster & essay competition in LBS college.

कार्यक्रम में वरिष्ठ सहायक प्राध्यापिका श्रीमती कविता तिवारी द्वारा महिला सशक्तिकरण पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया, सहायक प्राध्यापक श्री आलोक सिंह द्वारा लिंग भेद की भावना को समाप्त करने और महिला शक्ति को पहचानने के विषय पर बालिकाओ को जानकारी प्रस्तुत की। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री नीरज गुर्जर ने महिला को शक्ति का अवतार बताया और कहा कि वह अबला नहीं सबला है। शिक्षक साथियों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान की।

Workshop, poster & essay competition in LBS college.

कार्यक्रम में महाविद्यालय में कार्यरत सभी महिलाओं का सम्मान कर उन्हें उपहार दिए गए। निबंध प्रतियोगिता में पूजा मर्सकोले प्रथम, प्रियांशी मालवीय द्वितीय और सलोनी सोलंकी तृतीय रहीं, वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में श्रेयस सामरे प्रथम, आयुषी पांडे द्वितीय और अपर्णा गौर तृतीय रही। कार्यक्रम का संचालन श्री जयंत काशिव द्वारा किया गया एवं एन.एस.एस.महिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शालिनी राठौर द्वारा आभार व्यक्त किया गया। जानकारी एनएसएस अधिकारी डॉ.धीरज नेगी द्वारा दी गई।

Workshop, poster & essay competition in LBS college.

हरदा से सैयद अरबाज़ अली चिश्ती।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *