खिरकिया के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी-मंत्री श्री पटेल
खिरकिया रेलवे ओवर ब्रिज की सौगात पर मंत्री कमल पटेल का किया भव्य स्वागत।
हरदा से सैयद अरबाज़ अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा। कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर खिरकिया पहुंचे। जहां उनका नगरवासियों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। शिव भक्त सेवा समिति खिरकिया, नगर विकास समिति खिरकिया एवं अन्य सामाजिक संगठनों के द्वारा जगह जगह पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री पटेल ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि खिरकिया के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। खिरकिया विकासखंड एवं खिरकिया नगर की समस्याओं को खुद जानते हैं। उन्होने कहा कि वे आगामी समय में खिरकिया शहर में शासकीय कॉलेज खोलने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि भूमि को शत प्रतिशत सिंचित करने के प्रति संकल्पित है। शहर में ओवर ब्रिज बनने से यातायात की समस्या से छुटकारा होगा तथा आवागमन की समस्याओं से मुक्ति मिलेगी कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि श्री अमर सिंह मीणा, जनपद अध्यक्ष श्री जगदीश सोलंकी उपस्थित रहे।
हरदा से सैयद अरबाज़ अली चिश्ती की रिपोर्ट।