राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्थानीय निकाय स्तर पर मिशन नगरोदय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा। हरदा जिला प्रशासन द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्थानीय निकाय स्तर पर मिशन नगरोदय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर उदय कार्यक्रम के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को मिशन नगर उदय से जोड़ने का कार्य किया। जिसमें प्रदेश के कृषि मंत्री टी कमल पटेल द्वारा हरदा जिले में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्राथमिक शाला में स्थित बापू कुटी से आजादी का अमृत महोत्सव की शुरुआत की और नगर पालिका के पंडित दीनदयाल उद्यान में आयोजित मिशन नगर उदय के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। जहां कृषि मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही उपस्थित जनता द्वारा सीधा प्रसारण कार्यक्रम के माध्यम से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को सुना।
मिशन नगर उदय के कार्यक्रम में जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि कृषि मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा सर्वप्रथम छोटी-छोटी कन्याओं के पैर धुलाकर उनकी पूजा की गई तत्पश्चात मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन एवं उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधि, पार्षदों के साथ हरदा नगर के वार्डों में होने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण किया। विकास कार्यों में हरदा नगर के वार्ड क्रमांक 17 लाला लाजपत राय वार्ड स्थित पाठक कॉलोनी में संघ कार्यालय से लेकर सरकारी राशन दुकान तक आरसीसी रोड निर्माण का कार्य। वार्ड क्रमांक 17 लाला लाजपत राय वार्ड स्थित प्राथमिक शाला के सामने पार्क का सौंदर्यीकरण। वार्ड क्रमांक 34 वीर दुर्गादास राठौर वार्ड में स्थित छिपानेर रोड से लेकर खरे जी के मकान तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण का कार्य। वार्ड क्रमांक 28 वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड में कलेक्ट्रेट कार्यालय से होशंगाबाद रोड तक सीमेंट कांक्रीट रोड एवं नाली निर्माण।
मिशन नगर उदय कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा हितग्राही मूलक की केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हितग्राहियों को दी गई। कार्यक्रम के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के समापन में प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित स्वसहायता समूह की महिलाओं के कार्य की प्रशंसा करते हुए कृषि मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
इस दौरान हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, हरदा कलेक्टर, नपा उपाध्यक्ष दीपक शर्मा एवं जिला प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।