आदर्श महाविद्यालय हरदा में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम एवं विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा 13 मार्च 2021/जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के.एस. शाक्य की उपस्थिति में तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह एवं श्री गोपाल नंदन पाल, न्यायिक मजिस्ट्रेट हरदा की उपस्थिति में आदर्श महाविद्यालय हरदा में नालसा बच्चों के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक साक्षरता शिविर में श्री शाक्य सचिव द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं को भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों के बारे में तथा एंटी रैगिंग विषय के बारे में विस्तार मेे भी जानकारी प्रदान की गयी साथ ही मध्यस्थता योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई तथा महिलाओं एवं बच्चों के साथ यौन उत्पीडन संबंधी कानून एवं महिला भ्रूण हत्या की रोकथाम संबंधी कानून के बारे में, मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में जानकारी प्रदान की।
शिविर में न्यायाधीश श्री गोपाल नंदन पाल द्वारा आर.टी.आई एक्ट एवं न्यायिक प्रक्रिया एवं अन्य कानूनी प्रावधानों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। श्री अभय सिंह जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की निःशुल्क विधिक सहायता योजना के बारे में एवं प्राधिकरण द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के संबंध विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम में एन.एस.एस. प्रोग्राम अधिकारी श्री तपेश सोंलकी, सहायक प्राध्यापक श्री गणेश विश्वकर्मा एवं शिक्षकगण एवं महाविद्यालय के छात्र छात्रायें उप स्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक श्री देवेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा किया गया।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।