चंदेरी के राजा रानी परिषद में प्रसिद्ध संगीतज्ञ बैजू बावरा की स्मृति में दो दिवसीय संगीत समारोह हुआ शुरू।

चंदेरी के राजा रानी परिषद में प्रसिद्ध संगीतज्ञ बैजू बावरा की स्मृति में दो दिवसीय संगीत समारोह हुआ शुरू।

चंदेरी से नीतेश रजक की रिपोर्ट।

चंदेरी। चंदेरी के राजा रानी परिषद में प्रसिद्ध संगीतज्ञ बैजू बावरा की स्मृति में दो दिवसीय संगीत समारोह हुआ शुरू। दो दिवसीय रंगमंच पर प्रस्तुति करने के लिए बाहर से आए प्रसिद्ध कलाकार खैरागढ़, मुंबई , नागपुर, इंदौर, ग्वालियर, पुणे और दिल्ली से पधारे कलाकारों की प्रस्तुति देखकर चंदेरी के लोगों में एक उत्साह देखने को मिला।

प्रथम दिवस में हिमांशु विश्वरूप खैरागढ़ ने वायलिन, राजा काले मुंबई ने गायन, प्रफुल्ल खापेकर नागपुर ने गिटार, टीना तांबे एवं निनाद समूह मुंबई ने कथन समूह कर प्रथम दिवस को सफलतापूर्वक बनाया।

Two day music festival in memory of the famous musician baiju bawara in chanderi.

इस समारोह के प्रथम दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री मध्यप्रदेश शासन महेंद्रसिंह सिसोदिया, राज्यमंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बृजेंद्र सिंह यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश रघुवंशी, अशोकनगर विधायक जसपाल सिंह, भाजपा वरिष्ठ नेता आलोक तिवारी चंदेरी, जनपद अध्यक्ष महेंद्र सिंह बुंदेला झल्लू राजा, नगर मंडल अध्यक्ष पूरण सोनी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष केदार लोधी, पूर्व मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह सेंगर सहित भाजपा के सभी पदाधिकारीगण और चंदेरी नगरी के सभी लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Two day music festival in memory of the famous musician baiju bawara in chanderi.

कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि बैजू बावरा जैसे महान संगीतज्ञ को विस्मृत करना संभव नहीं है। वह हमेशा संगीत की दुनिया में याद किए जाते रहेंगे। वहीं राज्य मंत्री विजेंद्र सिंह यादव ने बताया की राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का भी इस कार्यक्रम में पहुंचना था किंतु व्यस्तता के कारण उनका आगमन नहीं हो पाया।

Two day music festival in memory of the famous musician baiju bawara in chanderi.

मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम हर वर्ष इसी तरह से आयोजित किया जाएगा। संस्कृति विभाग की ओर से भी अधिकारियों में निर्देशक राहुल रस्तोगी, उस्ताद अलाउद्दीन खान एवं कला अकादमी भोपाल के अलावा जिला कलेक्टर अभय वर्मा और चंदेरी एसडीएम भी उपस्थित रहे।

Two day music festival in memory of the famous musician baiju bawara in chanderi.

चंदेरी से नीतेश रजक की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *