मास्क नहीं तो देना होगा जुर्माना। नगर में की जा रही है सतत रूप से चालानी कार्रवाई
सीहोर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।
जावर। कोरोना के केस बढ़ने के चलते अब नगर परिषद अमला पुलिस की मदद से जावर नगर में सख्ती दिखाई जा रही है।
कोरोना को फैलने से रोकने के लिए मास्क के प्रयोग पर जोर दिया जा रहा है। लोगों से इसके लिए अपील भी की जा रही है। ऐसे में जो मास्क नहीं पहनते, उनके खिलाफ चालान कार्रवाई हो रही है। मंगलवार को पुलिस के साथ ही नगर परिषद की टीम भी इस कार्रवाई के लिए खड़ी रही पुलिस को देख पहना मास्क, कुछ वापस लौटे।
नगर परिषद अमला और पुलिस के जीवन द्वारा मास्क को लेकर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। ऐसे में यहां से गुजरने वाले वाहन चालक सतर्क दिखे। आम तौर पर वाहन चालक कम ही मास्क का प्रयोग करते हैं, मगर इस चेकिग का काफी असर दिखा। हालांकि कुछ ने तो दूर से पुलिस अमला को दिखाई देने पर मास्क पहना। जिन बाइक सवारों के पास मास्क नहीं था, वे दूर से ही उल्टे पांव लौट गए।
सीहोर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।