एक पौधा रोज के तहत प्रारंभ किया अधिकारियों ने आम्रकुंज का निर्माण कार्य।
बड़वानी से अमजद मंसूरी की रिपोर्ट।
बड़वानी। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा प्रारंभ किये गये एक पौधा रोज अभियान के तहत बड़वानी नगर के पुराने फिल्टर प्लांट परिसर में आम्रकुंज निर्माण का कार्य अधिकारियों के दल द्वारा प्रारंभ किया गया है। मंगलवार को कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने अधिकारियों के साथ पहुंचकर यहाॅ पर 10 आम के पौधे रोपे हैं। इस मौके पर कलेक्टर ने घोषणा की कि इस परिसर में सिर्फ आम के पौधे ही लगाये जायेंगे। जिससे यह स्थल आम्रकुंज के रूप में विकसित हो सके।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा के साथ पौधा रोपण करने वालों में एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर, डूडा की प्रभारी एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंशु जावला, एनव्हीडीए के कार्यपालन यंत्री श्री एसएस चैहान, नगर पालिका अधिकारी श्री कुशलसिंह डोडवे, जिला आयुष अधिकारी डाॅ.एचएस तोमर, जिला श्रम पदाधिकारी श्री केएस मुजाल्दा, जिला रोजगार अधिकारी श्री टीएस डुडवे, तहसीलदार श्री राजेश पाटीदार सहित अन्य अधिकारी भी सम्मलित थे।
शहरवासी कर सकेंगे इन जगहों पर पौधारोण। मुख्यमंत्री के एक पौधा रोज अभियान के तहत बड़वानी नगर वासियों को अपने खुशियों के क्षण को यादगार बनाने के लिये शहर से लगे हुए तीन जगहों का चयन किया गया है। इन जगहों पर आमजन अपने स्वयं के या परिवार में किसी सदस्य के जन्म दिवस पर अपनी पसंद के पौधों का रोपण कर सकेंगे। इस प्रकार लगे पौधों की सुरक्षा और सिंचाई करने की व्यवस्था संबंधित स्थल विकास समिति के पदाधिकारी करेंगे। इसके तहत रेवा कुंज, पुराने फिल्टर प्लांट तथा आशाग्राम के उपर की हनुमान पहाड़ी का चयन किया गया है।
इन जगहों पर आमजन अपने आनंद के क्षण को यादगार बनाने के लिये पौधारोपण कर सकेंगे। इसके लिये वे रेवा कुंज में पौधारोपण हेतु तहसीलदार बड़वानी श्री राजेश पाटीदार, पुराने फिल्टर प्लांट पर पौधारोपण हेतु नगर पालिका सीएमओ श्री कुशलसिंह डोडवे, हनुमान की पहाड़ी पर पौधारोपण हेतु नगर पालिका अधिकारी श्री कुशलसिंह डोडवे एवं आशाग्राम के जनसम्पर्क अधिकारी श्री सचिन दुबे से सम्पर्क कर सकते हैं। इन जगहों पर फल के पौधा लगाने के लिये इच्छुक को स्वयं पौधा लाना होगा। जबकि अन्य पौधे उन्हें संबंधित पदाधिकारी निःशुल्क उपलब्ध करायेंगे । पौधा लगाते समय ध्यान रखा जायेगा कि पौधा कम से कम 1 साल पुराना हो, जिससे उसके जीवित रहने की संभावना शत-प्रतिशत रहे।
बड़वानी से अमजद मंसूरी की रिपोर्ट।