बैंड बाजा के साथ किया गया फास्टरपुर पुलिस स्टाफ सहित पुलिस मित्रों का स्वागत।
मुंगेली से पीताम्बर खांडे की रिपोर्ट।
मुंगेली। मुंगेली पुलिस कप्तान श्री अरविंद कुमार कुजूर की अगुवाई में 3 दिन जिला में अपराध रोकथाम के साथ-साथ सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जिले के समस्त थानों में कार्यवाही जा रही है।
जिसके चलते लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास काफी बढ़ गया है। इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि अभी हाल ही में ग्राम झलियापुर सिंह क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में ग्रामवासी पुलिस कप्तान श्री अरविंद कुमार खजूर को अपने समक्ष चाहते थे परंतु विभागीय कार्यों में व्यस्तता की वजह से वहां नहीं पहुंच सके। उन्होंने अपने प्रतिनिधित्व के तौर पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लोरमी सुश्री नवनीत और छाबड़ा को ग्राम झालियापुर भेजा था। जहां थाना प्रभारी फास्टरपुर श्री संजीव ठाकुर अपने पूरे दलबल एवं पुलिस मित्रों के साथ वहां उपस्थित थे।
पुलिस स्टाफ एवं महिला अधिकारी सुश्री कौर को अपने समक्ष पाकर ग्रामवासी एवं स्कूल की छात्राएं तिलक करके बैंड बाजा के साथ फटाखो से स्वागत करते हुए मंच स्थल तक फूल माला पहना कर लेकर फाइनल मैच मुंगेली एवं नवागांव के मध्य खेला जा रहा था जहां बीच-बीच में कमेंट्री के दौरान साइबर अपराध बैंक, फेसबुक, व्हाट्सएप फ्रॉड की जानकारी दी जा रही थी।
थाना प्रभारी श्री संजीव ठाकुर द्वारा नवगठित पुलिस मित्र अपने हाथ में पर्चा लिए लोगों को साइबर संबंधी ठगी और यातायात नियमों की जानकारी दे रहे थे। पुलिस स्टाफ फास्टरपुर के सहायक उप निरीक्षक श्री राजेंद्र सिंह ठाकुर एवं बीआर साहू सहित अन्य पुलिस कर्मचारी भी कार्यक्रम में शामिल थे।
जो चौपाल में उपस्थित रहकर लोगों की समस्याओं से रूबरू होकर निराकरण के संबंध में एवं होने वाली कार्यवाही के बारे में लोगों को पृथक पृथक अवगत करा रहे थे।
पुलिस मित्र एवं पुलिस स्टाफ को इस तरह पहली बार अपने समक्ष पाकर पूरा गांव काफी उत्साहित था।
मुंगेली से पीताम्बर खांडे की रिपोर्ट।