वैक्सीन लगवाने जागरूक करेंगे प्रस्फुटन समिति के सदस्य।
अशोक नगर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला अशोकनगर में पंजीकृत प्रस्फुटन समिति सामुदायिक विकास पाठ्यक्रम के छात्र छात्राओं की बैठक में जिला समन्वयक रीना शर्मा ने बोलते हुए कहा।
जिला पंचायत भवन के सभागृह में कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष, सचिव सामुदायिक विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं को जन सहयोग से जल संरक्षण, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण आदि विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में प्रस्फुटन समितियों के सदस्यों को बताया गया कि सभी के आयुष्मान कार्ड बनवाने, कोरोना की वैक्सीन लगवाने हेतु लोगों को जागरूक किया जाए। साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए करीला मेला में गाइड लाइन का पालन करते हुए दर्शन करने कम संख्या में पहुंचे। पंचायत स्तर पर इसका भी प्रचार प्रसार किया जाए। जिला समन्वयक ने जन सहयोग से जल संरक्षण हेतु नदी गहरीकरण, पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था, चिड़ियों के लिए सकोरे, महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं के लिए विधिक जानकारी देने प्रेरित किया।
बैठक का संचालन समिति सदस्य कुमार संभव ने किया। बैठक में मनोज यादव ब्लॉक समन्वयक ईसागढ़, मेंटर्स, प्रस्फुटन समिति के सदस्य, बीएसडब्ल्यू छात्र छात्राएं मौजूद रहे।