छिंदवाड़ा कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने मेडिकल कॉलेज में प्रेस वार्ता की।
छिंदवाड़ा से राजेंद्र गौनेकर की रिपोर्ट।
छिंदवाड़ा कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने बताया की मूलतः बढ़ते हुए कोरोना केस के कारण आज पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया है। जिसमें हम लोगों ने मीडिया के सभी साथियों से यह अपील की है आपके माध्यम से जन जागरूकता बढ़े।
कोविड-19 जो केसेस बढ़ रहे हैं उसको कम करने का दो ही उपाय हैं या तो व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क पहनें। अभी जो हमारा वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चल रहा है। भारत सरकार के गाइड लाइन में उसमें बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लें। वर्तमान हमारे जिले में 105 वैक्सीनेशन से ज्यादा सेंटर काम कर रहे हैं। जोकि बढ़ाकर आने वाले समय में 200 से भी ज्यादा हो जाएंगे। हमारी वर्तमान क्षमता प्रतिदिन 20000 वैक्सीनेशन टर्मिनेशन करने की है।
कोविड-19 वर्तमान स्थिति को देखते हुए कुछ कठोर कदम उठाए गए हैं। उनमें से एक निर्णय यह लिया गया है कि सभी बाजार रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक बंद रहेंगे। बाकी समय बाजार खुला रहता है। उस समय कठोर रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आदि की जवाबदारी दुकानदार की रहेगी। उसका उल्लंघन करने पर कार्यवाही भी हो सकती है। दूसरा निर्णय यह है कि व्यापारी की सहमति से लिया गया जो दुकानें अलग-अलग दिनों पर बंद हो रही थी उसके स्थान पर अब सभी दुकानें रविवार को बंद की जाएगी।
छिंदवाड़ा से राजेंद्र गौनेकर की रिपोर्ट।