बाजार क्षेत्र एवं गांव में कचरा निपटान के संबंध में दिए निर्देश।

बाजार क्षेत्र एवं गांव में कचरा निपटान के संबंध में दिए निर्देश।

रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

रहटगांव। जिला पंचायत से जिला समन्वयक रजनीश शुक्ला, टिमरनी जनपद से इंजीनियर विष्णु पवार पंचायत अमला द्वारा बाजार क्षेत्र एवं गांव में कचरा निपटान के संबंध में निर्देश दिए गये।

Instructions given in respect of market area and village waste disposal.

रहटगांव। रहटगांव क्षेत्र में लगे कचरे के ढेर के सफाई के निर्देश दिये एवं कचरा निपटान की कार्ययोजना बनाई गई। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्री हरीओम पटेल, सरपंच श्री ओमप्रकाश अग्रवाल, सचिव श्री श्यामसिंह राजपूत, सहायक सचिव श्री भुरमल सोलंकी, श्री अशोक कनेरिया, श्री श्रवण जोशी, श्री लालू दुबे, श्री विरेंद्र पालीवाल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे। स्व सहभागिता के तहत लोगों को जागरूक करना और कचरा मुक्त कराना हैं। जल्द ही कार्ययोजना बनेगी। जिसमें सहभागिता कर हरदा जिले में रहटगांव का नाम होगा, खाद बन सकेगा और गिला कचरा से खाद बन सकेगा और सुखा कचरा से पैसा भी निकलेगा।

Instructions given in respect of market area and village waste disposal.

ग्राम के लोग मिलजुल करके इसे अंजाम दिया जा सकता हैं। गाड़ी का सही रुट चार्ट बन जायेगा एवं व्यवस्थित कार्य संभलेगा तो बेहतर रिजल्ट मिलेगा। कांपिटिशन एवं रंगोली प्रतियोगिता सहित अन्य आयोजन करके इसे ग्राम पंचायत ने इस संबंध में चर्चा कर जल्द कार्ययोजना बनाकर इसे सफाई क्षेत्र में अच्छे रिजल्ट मिलेगा। वहीं इसी कड़ी में बाजार क्षेत्र में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र के व्यापारियों एवं यात्रियों को खास करके महिलाओं को परेशानी नहीं होगी और क्षेत्र में गंदगी से भी बचाव होगा।

Instructions given in respect of market area and village waste disposal.

रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *