रानी अवंती बाई को लोधी क्षत्रिय समाज ने किया याद।

रानी अवंती बाई को लोधी क्षत्रिय समाज ने किया याद।

छिंदवाड़ा से राजेंद्र गौनेकर की रिपोर्ट।

अमरवाड़ा। 18 57 की क्रांति में अमर शहीद प्रथम स्वाधीनता संग्राम आंदोलन की प्रणेता वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर ग्राम चिखली वाला अमरवाड़ा में आयोजन किया गया।

Queen avanti bai lodhi sacrifice day program celebrated at village of chikhli

जहां रानी अवंती बाई लोधी को याद किया गया। सर्वप्रथम वीरांगना रानी अवंती बाई के छाया चित्र पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूरनसिंह पटेल राष्ट्रीय महामंत्री लक्ष्य, विशिष्ट अतिथिगण जिला अध्यक्ष अतरलाल वर्मा, प्रदेश मंत्री एडवोकेट देवेंद्र वर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पूर्णिमा वर्मा, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष आशीष वर्मा जिला महामंत्री जीएल वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सुखलाल वर्मा, रानी अवंती बाई प्रतिमा संस्थापक शिवदयाल वर्मा, जगन्नाथ सोलकिया, ममता वर्मा, प्रेम कुमार वर्मा, संतोष पटेल, कृष्णकुमार वर्मा, संजय वर्मा, दिलीप वर्मा, जीवन पटेल विजय सोलकिया, गंगाराम वर्मा, सहित समाज के पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम रानी अवंती बाई के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया।

Queen avanti bai lodhi sacrifice day program celebrated at village of chikhli

उद्बोधन देने से पूर्व बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। मुख्य अतिथि श्री पूरनसिंह पटेल द्वारा नशा मुक्ति एवं शिक्षा पर जोर दिया तथा लाइब्रेरी खोलने के लिए प्रेरित किया।

संगठन को गांव की ओर ले चलने को कहा गया। हमारा समाज अधिकांश ग्रामों में बसा होता है। इसलिए हमें ग्राम की ओर कोई भी कार्यक्रम करना होगा। जिससे समाज में जागृति आएगी, समाज का उत्थान होगा उद्धार होगा। इसके पश्चात जिलाध्यक्ष अतरलाल पटेल द्वारा द्वारा अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई की स्टेचू ग्राम चिकली वाला में लगाने के लिए अमरवाड़ा क्षेत्र के सामाजिक बंधुओं को आग्रह किया गया जो भी राशि आपके सहयोग से लगेगी बाकी राशि में लगाऊंगा ऐसी घोषणा की गई। सभी लोगों ने उसका समर्थन किया ग्राम चिकली वाला में वीरांगना रानी अवंती बाई के कार्यक्रम में क्षेत्र के समस्त सामाजिक बंधु उपस्थित रहे। जनता का आभार प्रदर्शन मंच संचालक कृष्णकुमार वर्मा द्वारा किया गया। उद्बोधन की कड़ी में प्रेम पटेल, श्री संतोष पटेल अमरवाड़ा समिति अध्यक्ष द्वारा भी उद्बोधन किया गया। जिसमें समाज में सबसे गहन चिंतन वृद्ध माता पिता पर करना चाहिए।

Queen avanti bai lodhi sacrifice day program celebrated at village of chikhli

छिंदवाड़ा से राजेंद्र गौनेकर की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *