वन विभाग के अधिकारियों की मनमानी एवं लापरवाहीयों की सजा भुगत रहे ग्रामीण।

वन विभाग के अधिकारियों की मनमानी एवं लापरवाहीयों की सजा भुगत रहे ग्रामीण।

सरगुजा संभाग से वीरेंद्र पटेल की रिपोर्ट।

रघुनाथ नगर। दरअसल पूरा मामला बलरामपुर जिले के रघुनाथ नगर वन परीक्षेत्र का है। जहां ग्रामीण मजदूरों को मजदूरी भुगतान एक वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं मिला मजदूर दर-दर की ठोकरें खाने को हैं मजबूर। ग्राम पंचायत हरीगवा, कोटी, जोराही के ग्रामीण मजदूर वन विभाग रघुनाथ नगर के अंतर्गत वहां के अधिकारियों के द्वारा 2019 में कार्य कराया गया था। जिसका भुगतान साल भर बीत जाने के बाद भी नहीं मिला। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारियों के द्वारा आश्वासन के सिवा और कुछ नहीं मिला। मजदूरी नहीं मिलने को मायूसी साफ साफ मजदूरों के चेहरे पर देखी जा सकती है।

The villagers who subject to arbitrary and negligence of the forest officials.

ग्रामीण मजदूरों के द्वारा वन परीक्षेत्र रघुनाथनगर के रेंजर को ज्ञापन देकर तत्काल मजदूरी भुगतान कराने की मांग की है। बलरामपुर वनमंडल अधिकारी डीएफओ को भी ज्ञापन देकर तत्काल मजदूरी भुगतान कराने की मांग की है। छः दिवस बीत जाने के बाद भी अभी तक बलरामपुर डीएफओ के द्वारा वह रघुनाथ नगर क्षेत्र रेंजर के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई पहल नहीं की गई वहीं ग्रामीण मजदूर अपनी मजदूरी की आस लगाए हुए बैठे हैं।

The villagers who subject to arbitrary and negligence of the forest officials.

आखिरकार कब तक अधिकारियों की लापरवाही की सजा ग्रामीण मजदूर परिवार भुगते रहेंगे। कब तक ऐसे अधिकारियों पर कोई ठोस कार्रवाई की जाएगी यह देखने वाली बात होगी आखिर कब तक ऐसे अधिकारियों की मनमानी चलेगी।

The villagers who subject to arbitrary and negligence of the forest officials.

सरगुजा संभाग से वीरेंद्र पटेल की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *