बिहारपुर में फिर धराया एक लकड़ी तस्कर 4 नग चिरान के साथ बाइक जप्त।

बिहारपुर में फिर धराया एक लकड़ी तस्कर 4 नग चिरान के साथ बाइक जप्त।

दो दिनों में चार लोग पकड़े गए।

सरगुजा से संभाग ब्यूरो वीरेंद्र पटेल की रिपोर्ट।

सूरजपुर। बिहारपुर जिले के चांदनी बिहारपुर क्षेत्र से फिर एक लकड़ी तस्कर को पकड़ा गया है। दो दिनों में चार लोग लकड़ी तस्करी करते पकड़े गए हैं। बताया जाता है कि बिहारपुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर लकड़ी तस्कर सक्रिय हैं और यहां रोज जंगलों की बलि चढ़ रही है। वन विभाग की हालत यह है कि अधिकारी मुख्यालय छोड़ अंबिकापुर में डेरा डाले रहते हैं जबकि मैदानी कर्मचारी तस्करों से मिले हुए हैं या खौफ से कुछ कर पाने की स्थिति में नहीं हैं।

A wood smuggler then caught a bike with 4 pieces of chiran in Biharpur.

कभी घनघोर जंगल के रूप में विख्यात बिहारपूर मैदान में तब्दील होता जा रहा है। इसकी वजह जहां एक ओर तस्करों की सक्रियता है तो दूसरी ओर वन भूमि पर कब्जे की होड़ भी जंगलों के सफाए की बड़ी वजह बन रही है। अभी वन विभाग की कुछ सक्रियता बढ़ी है तो कार्रवाई सामने आ रही है गत दिवस जहां 3 लोग लकड़ी तस्करी करते पकड़े गए थे तो वहीं बीती रात फिर मकरादुआरी के पास से एक युवक को पकड़ा गया है। आरोपी ग्राम महुली का जुगेश कुमार साकेत बताया गया है। जो मोटर साइकिल से 4 नग साल चिरान परिवहन करते पकड़ा गया है जिसकी बाइक जप्त कर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। सूत्र बताते हैं कि तस्कर तो और भी थे पर वह भागने में सफल हो गए फिलहाल इस कार्रवाई से तस्कर सकते में हैं।

सरगुजा से संभाग ब्यूरो वीरेंद्र पटेल की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *