कोरोना वेक्सिनेशन में नगर सबसे पहले नंबर पर आया वार्ड क्रमांक 14

कोरोना वेक्सिनेशन में नगर सबसे पहले नंबर पर आया वार्ड क्रमांक 14

सीहोर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

जावर। कोरोना वायरस वेक्सीन का कार्य 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों को वेक्सिनेशन का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में यदि देखा जाए तो वेक्सिनेशन में सबसे अव्वल यदि कोई नगर का वार्ड है तो वह वार्ड क्रमांक 14 है।

The city came first in ward number 14 in the Corona Vacation

वार्ड क्रमांक 14 के प्राधिकृत अधिकारी अब्दुल अजीज मंसूरी ने बताया कि वार्ड में 60 वर्ष से अधिक कुल 16 को कोरोना वेक्सीन लगना थी जिसमें वर्तमान में 14 लोगों का वेक्सिनेशन हो गया है। यदि वेक्सिनेशन में पूरे नगर का प्रतिशत देखा जाए तो वार्ड क्रमांक 14 का प्रतिशत 87.5 % है। आज शनिवार को कोदी भाई उम्र 77 वर्ष और फातमा बी ने वेक्सीन लगवाया। नगर में वार्ड 14 को अव्वल आने पर लोगो ने काफी सराहना की।

सीहोर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *