मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के गृह जिले में एक दिवसीय कृषक मेला का हुआ आयोजन।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा। “प्रधान मंत्री मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना” अन्तर्गत मृदा स्वास्थ्य के प्रति कृषकों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से कृषि उपज मंडी प्रांगण हंडिया में एक दिवसीय कृषक मेला का आयोजन एवं “मैनेंज” हैंदराबाद से संबंध “डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेस फॉर इनपुट डीलस” देसी कोर्स के दो बैचेज का शुभारंभ कार्यक्रय आयकिया गया। कार्यक्रम का आयोजन मंत्री मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग श्री कमल पटेल के मुख्य आतिथ्य तथा मंत्री मध्यप्रदेश शासन पर्यटन संस्कृति एवं अध्यात्म विभाग सुश्री ऊषा ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम में सुश्री ठाकुर द्वारा कृषक भाइयों को उद्बोधित करते हुए अवगत कराया कि सन् 2022 में कृषकों की दोगुनी आय का प्रधानमंत्री के संकल्प को प्रदेश के ऊर्जावान यशस्वी कृषि मंत्री श्री कमल पटेल एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की कृषकों के लिए कृत संकल्पित प्रयासों से 2021 में ही कृषकों की आय को दौगुना से अधिक करने में सफलता प्राप्त की हैं। मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि हंडिया, जोगा, तेली की सराय एवं हरदा में जितने भी पर्यटक एवं सांस्कृतिक स्थल हैं, उनके विकास के लिए जितनी भी राशि एवं सहयोग की आवश्यकता होगी उनका विभाग जिले को उपलब्ध कराएगा।
कृषि मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा अपने उद्बोदन में कृषकों को धरतीपुत्र और अन्नदाता संबोधित करते हुए कृषकों का आभार जताते हुए कहा कि लॉकडाउन के समय में कृषकों ने देश की अर्थव्यवस्था की गति को नियंत्रित करते हुए देश के नागरिकों को दूध, फल, सब्जी एवं खाद्य सामग्री की आपूर्ति की निरंतरता को बाधित नहीं होने दिया। मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा कृषकों को मध्यप्रदेश शासन के नीतिगत निर्णयों से अवगत कराते हुए उद्बोदित किया कि शासन द्वारा देश के फसल उपार्जन के इतिहास में प्रथमवार रबी विपणन वर्ष 2021-22 में गेंहू से पहले चना फसल का उपार्जन किया जा रहा है क्योंकि चना फसल गेंहू फसल के पहले आती है, इस वर्ष चना फसल का रकवा गत वर्ष से अधिक होने के कारण कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए चना उपार्जन केन्द्र 15 से बढाकर 25 कर दिये गये हैं। व्यवस्था यह दी गयी हैं कि प्रतिदिन चना खरीद कर भंडारण केन्द्र में जमा करा दिया जाये, जिससे कृषकों का भुगतान शीघ्र होगा एवं उपार्जन केन्द्र की फसल सुखत लगभग शून्य रहेगी। मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा हरदा जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र हरदा में प्रदेश की पहली कृषि ओ.पी. डी. प्रारंभ करने की चर्चा करते हुए कृषक भाइयों को अवगत कराया कि किसान भाई अपनी फसलों से संबंधित समस्याओं को कृषि विज्ञान केन्द्र की ओ.पी. डी. में लायें अथवा समस्या ग्रस्त पौंधे का फोटो वाट्स अप पर कृषि वैज्ञानिकों को भेज दें, दोनों ही परिस्थितियों में तत्काल समाधान प्राप्त होगा । मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा देसी डिप्लोमा कार्यक्रम के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सजग किया कि वे अढतालीस सप्ताह के देसी डिप्लोमा कोर्स में मन लगाकर अध्ययन करें एवं प्राप्त ज्ञान से कृषकों को लाभांवित करें।
कार्यक्रम में नगर पालिका हरदा अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन, सांसद प्रतिनिधि श्री अमरसिंह मीणा, कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, उप संचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चंपावती सहित कृषक एवं कृषि आदान विकेतागण आदि उपस्थित थे। जिले के स्वयं सहायता समूह द्वारा गेहूं उपार्जन का कार्य दिए जाने पर कृषि मंत्री श्री कमल पटेल का स्वागत कर आभार प्रकट किया गया। यहां कृषि वितरण पुरस्कार अंतर्गत विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कृषि वितरण पुरस्कार योजना अंतर्गत कृषक विजेता श्री विनोद रामचंद्र ग्राम मझली को ट्रैक्टर की चाबी सौंप कर पुरस्कृत किया साथ ही योजना अंतर्गत अन्य विजेताओं को चेक वितरित किए गए।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।