नगर सहित क्षेत्र में पुलिस के जवान रहे मुस्तैद रखी निगरानी।

कोरोना के चलते सादगी से मनाई होली।

नगर सहित क्षेत्र में पुलिस के जवान रहे मुस्तैद रखी निगरानी।

सीहोर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

जावर। कोरोना के चलते नगर सहित क्षेत्र में होली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। नागरिकों द्वारा गमी वाले घर पहुंचकर रंग गुलाल किया गया।

Holi celebrated with simplicity due to Corona.

इस बार कोरोना के चलते बच्चे भी ज्यादा होली खेलते हुए नजर नहीं आए। इक्का दुक्का बच्चे ही होली खेलते हुए नजर आ रहे थे।

Holi celebrated with simplicity due to Corona.

हिंदू उत्सव समिति के सचिव श्री राजपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि कोरोना के चलते नगर में ऐसी होली कभी नहीं बनी जैसी इस वर्ष मन रही है। और आगे कहा कि कोरोना के कारण हम इस वर्ष होली को सही रूप में नहीं मना पाए। कोरोना गाइड लाइन से छोटे रूप में सभी अपने घर पर ही होली मनाई गई। रंगपंचमी में भी शासन की गाइड लाइन का पालन किया जाएगा। कोई बड़ा आयोजन नहीं होगा जिससे भीड़ इकट्ठी हो। श्री ठाकुर ने अपील की के आने वाली रंगपंचमी भी शांतिपूर्ण तरीके से ही मनाए। इस बार रंग पंचमी पर निकलने वाला जुलूस भी नहीं निकाला जाएगा। जावर टीआई श्री मदन इवने के नेतृत्व में नगर में पुलिस के जवान मुस्तेदी से निगरानी रख रहे थे।

सीहोर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *