खंडवा वन मंडल के खालवा वन क्षेत्र के नागोतार के जंगल में लगी भीषण आग।

खंडवा वन मंडल के खालवा वन क्षेत्र के नागोतार के जंगल में लगी भीषण आग।

खालवा से मुकेश भारवे की रिपोर्ट।

मौके पर वन विभाग का कोई भी कर्मचारी नहीं। वन विभाग की घोर लापरवाही। आग से सूखे पेड़ों की हत्या। इस आग से कई सागौन के पेडो को भी नुकसान पहुंचा है और इन पेड़ो का नीचे कुछ भाग जला है।

Fierce fire in Nagotar forest of Khalwa forest area of ​​Khandwa forest division.

इस आग से कई पेड़ जल रहे हैं। आये दिन इस जंगल में आग लग रही है लेकिन वन विभाग के अमले का इस ओर ध्यान नहीं है। जहां आग लगी है वहां से 3 से 4 किलो मीटर की दूरी पर नागोतार फाटे पर वन चौकी है। इस जंगल मे आये दिन सागौन के पेड़ो को अवैध रूप से काटा गया है।

Fierce fire in Nagotar forest of Khalwa forest area of ​​Khandwa forest division.

खालवा से मुकेश भारवे की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *