खंडवा वन मंडल के खालवा वन क्षेत्र के नागोतार के जंगल में लगी भीषण आग।
खालवा से मुकेश भारवे की रिपोर्ट।
मौके पर वन विभाग का कोई भी कर्मचारी नहीं। वन विभाग की घोर लापरवाही। आग से सूखे पेड़ों की हत्या। इस आग से कई सागौन के पेडो को भी नुकसान पहुंचा है और इन पेड़ो का नीचे कुछ भाग जला है।
इस आग से कई पेड़ जल रहे हैं। आये दिन इस जंगल में आग लग रही है लेकिन वन विभाग के अमले का इस ओर ध्यान नहीं है। जहां आग लगी है वहां से 3 से 4 किलो मीटर की दूरी पर नागोतार फाटे पर वन चौकी है। इस जंगल मे आये दिन सागौन के पेड़ो को अवैध रूप से काटा गया है।
खालवा से मुकेश भारवे की रिपोर्ट।