गंजाल मोरंड डैम परियोजना में बिना मुआवजा दिए काम शुरू। निवासियों ने किया विरोध।
ग्राम सामरधा से मनोज धुर्वे की रिपोर्ट।
सामरधा। ग्राम पंचायत सामरधा तहसील सिवनी बनापुरा जिला होशंगाबाद में गंजाल मोरंड परियोजना के तहत डैम का कार्य होना है लेकिन बगैर प्रभावित ग्रामवासियों को मुआवजा दिए। उनसे अनुमति लिए बगैर किसी जानकारी के वहां पर कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसकी जानकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हुई जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं वहां पहुंच कर इस आंदोलन में भाग लिया।
इस आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में ग्रामवासी साथ में रहे। उपस्थित सभी साथियों ने संकल्प लिया है जब तक प्रभावित ग्रामवासियों को मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक डैम का कार्य नहीं होगा।
इस अवसर पर हरदा के पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी डॉ.रामकृष्ण दोगने ने कहा कि आज फिर अपनों के बीच आंदोलन में हिस्सा लेने का मौक़ा मिला। उन्होंने आव्हान किया है कि पीड़ित ग्रामवासियों के लिए एक बड़ा आंदोलन करना पड़ सकता है इसके लिए सभी साथियों को तैयार रहना होगा।
आंदोलन में नव नियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल, के एस शुक्ला, सुंदरलाल मवासे सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।